मोदी सरकार को उस वक्त बड़ी कामयाबी हासिल हुई, जब कोरोना वायरस की भीष’ण मा’र झे’ल रहे ईरान में फं’से 234 लोगों को एयर’लिफ्ट के जरिए भारत लाया है। इसको लेकर विदेश मंत्री एस जयंशकर ने जानकारी देते हुए बताया कि ईरान में फंसे 234 भारतीयों को वापस लाया गया है। इसमें छात्र और तीर्थयात्री शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एयर’लिफ्ट के जरिए स्वदेश पहुंचने वाले में 131 छात्र और 103 तीर्थयात्री हैं।
‘मि’शन एयर’लिफ्ट’ पूरा होने के बाद विदेशी मंत्री एस जयशंकर ने ईरान में भारतीय राजदूत और ईरान में भारतीय उच्चायोग के प्रयासों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। इसके साथ ही ईरानी राजदूत धामू गद्धाम का भी धन्यवाद दिया। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से बढ़ते खत’रे को लेकर एक समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों से ईरान में फं’से भारतीय लोगों को भी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए कहा था। फिलहाल एयरलिफ्ट के जरिेए ईरान में फं’से छात्रों और तीर्थयात्रियों को एयरलिफ्ट के जरिए वापस लाने को मोदी सरकार की एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है।
India in Milan: 211 students & 7 compassionate cases departed by Air India flight from Milan, in Italy. #CoronaVirus pic.twitter.com/OQ0O70qY89
— ANI (@ANI) March 15, 2020
ईरान के स्वास्थ्य मंत्री के सलाहकार अलिरेज़ा वहाबज़ादेह ने जानकारी दी है कि, कोरोना वायरस की वजह से ईरान में म’रने वालों की संख्या 350 से ज्यादा हो चुकी है। यहीं वजह है कि ईरान सरकार ने स्कूलों, यूनिवर्सिटियों को बंद कर दिए हैं। वहीं सांस्कृतिक एवं खेल से जुड़े कार्यक्रमों को र’द्द् कर दिया गया है।
वहीं भारत में भी कोरोना वायरस से सं’क्रमित लोगों की संख्या ते’जी से बढ़ रही है। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना से पी’ड़ित लोगों की संख्या 100 के पार पहुंच चुकी है। इसमें सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से आए हैं। यहीं वजह है कि महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के सभी थिएटर, जिम, स्वमिंग पुल और मॅाल को बं’द करने का फैसला लिया है। यह फैसला 31 मार्च तक के लिए लागू किया गया है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने आम लोगों से नहीं घब’राने की अपील की है।