IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिनमें से दो मुकाबले टीम इंडिया ने जीत लिए, जबकि एक मुकाबला मेजबान टीम ने अपने नाम किया है। ऐसे में भारत सीरीज में 2-1 से आगे हैं।
इस सीरीज के अंतिम दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेले जाने हैं। विंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी ट्वेन्टी सीरीज के लिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसे खिलाड़ी पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं जताया है जितनी शिखर धवन की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया था।
अब तक बेंच पर ही दिखाई दे रहे हैं सैमसन
विंडीज के खिलाफ अब तक टीम इंडिया टीम टी-20 मुकाबले खेल चुकी है लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तीनों मुकाबलों में लगभग उन्हीं खिलाड़ियों को मैदान में उतारा है।
जबकि बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) को अभी तक इस सीरीज एक भी मौका नहीं दिया गया है। विंडीज़ के खिलाफ उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में उन्हें टी-20 सीरीज में बेंच पर बैठना पड़ रहा है।
वनडे में शिखर धवन ने दिया था मौका
संजू सैमसन (Sanju Samson) विंडीज के खिलाफ हाल ही में खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज में शिखर धवन की कप्तानी में मौका पाने में कामयाब रहे थे। जबकि उन्होंने आयरलैंड के टूर पर पचासा भी लगाया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ लास्ट मुकाबले में 54 गेंदों का सामना करते हुए 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
संजू सैमसन को राहुल की जगह टीम में किया गया था शामिल
संजू सैमसन (Sanju Samson) विंडीज के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज के लिए केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि एल राहुल चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन सके थे। ऐसे में संजू सैमसन को विंडीज़ के खिलाफ T20 सीरीज में अब तक मौका मिल सकता था।
लेकिन Rohit Sharma ने उन पर एक बार भी भरोसा नहीं जताया है। अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में भारतीय टीम दो मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि कप्तान रोहित शर्मा आखिरी के 2 मुकाबलों में संजू सैमसन पर भरोसा जता सकते हैं।