NZ vs PAK: जब सुपरमैन बना कीवी प्लेयर, हवा में डाइव लगाकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखें वीडियो

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने 5 विकेट से न्यूजीलैंड टीम को हरा दिया।

जब हवा में डाइव लगाकर डेवोन कॉन्वे ने लपका कैच

मैच के दौरान उस वक्त एक हैरान कर देने वाला वाक्या देखने को मिला, जब न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे एक शानदार कैच हवा में डाइव लगाकर पकड़ा। उनका यह कैच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल हुआ कुछ यूं कि जब पाकिस्तान की पारी के 11वें ओवर चल रहा था तो उसी दौरान पाकिस्तान के हफीज ने सैंटनर की गेंद पर लॉग ऑफ की दिशा में बड़ा शॉट खेला और गेंद तेजी से बाउंड्री के बाहर जा रही थी।

हालांकि उसी दौरान डेवोन कॉन्वे तेजी से आए और सुपरमैन की तरह हवा में शानदार डाइव लगाकर कैच लपक लिया।सोशल मीडिया कॉन्वे के इस कैच की खूब तारीफ हो रही है।  भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने भी इस कैच का वीडियो अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया और न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी डेवोन कॉन्वे के बेहतरीन फील्डिंग की तारीफ की।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान ने की कोहली की तारीफ, बोलीं- जल्द करेगा भारत वापसी

ऐसा रहा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के मैच का नतीजा

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 134 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने पांच विकेट से जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान की इस जीत से भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। अब भारत को 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड को मात देनी होगी और अपने आने वाले मैच जीतने होंगे।

1 100

बात अगर न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी को लेकर करें तो पहले विकेट के लिए न्यूजीलैंड की तरफ से डैरिल मिचेल (20 गेंद 27) और मार्टिन गप्टिल (20 गेंद 17) ने 36 रन जोड़े, लेकिन छठे ओवर में गप्टिल और नौवें ओवर में 54 के स्कोर पर मिचेल आउट हुए। वहीं 14वें ओवर में 90 के स्कोर पर केन विलियमसन (26 गेंद 25) के रन आउट होने से न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा।

हालांकि इसके बाद कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से हारिस रउफ के अलावा शाहीन अफरीदी, इमाद वसीम और मोहम्मद हफ़ीज़ ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने बताया, अगर पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराती है तो फायदे में रहेगा भारत; जानिए कैसे

इसके बाद जवाब में बल्लेबाजी करने आयी पाकिस्तान की टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 34 गेंद पर 33 रन बनाए, हालांकि टीम इंडिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कुछ खास कमाल नहीं कर सके और उन्होंने 11 गेंद पर महज 9 रन बनाए। वहीं शोएब मलिक ने 20 गेदंद पर 26 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।