New Delhi: हिन्दी सिनेमा के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र को लेकर एक परेशान कर देने वाली खबर आई है। बता दें कि हरियाणा के करनाल में जीटी रोड पर स्थित उनके ‘ही-मैन रेस्तरां’ को सील कर दिया गया है। जो इसी साल 14 फरवरी को वेलेंटाइन्स डे पर खुला था। जिसका उद्घाटन खुद धर्मेंद्र ने किया था। करनाल नगर निगम ने धर्मेंद्र के रेस्तरां पर सीलिंग की कार्रवाई का नोटिस लगा दिया है। नगर निगम ने पुलिस की टीम के साथ रेस्तरां के सीलिंग का काम किया है।
‘फार्म-टू-फोर्क’ थीम वाले धर्मेंद्र के रेस्तरां ‘ही-मैन’ को कानून के उ’ल्लंघन के लिए सील कर दिया गया है। एक तहसीलदार राजबख्श ने कहा कि करनाल नगर निगम ने धर्मेंद्र के अनोथ्राइज आउटलेट को सील कर दिया। उन्हें इसके पहले भी नोटिस भेजा गया था। लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। दरअसल जमीन के मालिक ने ये बताया कि रेस्तरां के लिए जमीन लीज पर दी गई, पर रेस्तरां अनोथ्राइज निर्माण किया गया था, बहुत मना करने के बाद भी निर्माण का काम नहीं रोका गया जिसके बाद जमीन के मालिक ने पुलिस प्रशासन के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई।
Extremely happy, for your good wishes. Love you ❤️ all jeete raho 👋. “ HE-MAN”. pic.twitter.com/YhNNFQ7sL5
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) February 16, 2020
तहसीलदार ने अपनी बात को पूरी करते हुए बताया कि, धर्मेंद्र के रेस्तरां को लीगल नोटिस दिया गया है, साथ ही रेस्तरां की बिल्डिंग में भी नोटिस लगाया गया है। इतने नोटिस देने के बाद भी जवाब नहीं आने पर इसकी कर्रवाई की गई।
इसके साथ ही सैफ्टी के लिए पुलिस को साथ ले जाया गया। बता दें कि फरवरी में सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र ने अपने इस रेस्तरां के ओपनिंग की अनाउसंमेंट की थी। जिसमें उन्होंने लिखा-“मेरे रेस्तरां गरम धर्म ढाबा की सफलता के बाद, अब मैं वेलेंटाइन-डे पर एक ढ़ाबा लॉन्च करने जा रहा हूं।” धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक फार्म-टू-कांटे थीम वाले रेस्तरां ‘ही-मैन’ की घोषणा की है।