भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन के लिए खतरें की घंटी बज चुकी है और अब वह 7 सितंबर से होने वाले सीरीज के पांचवे व अंतिम टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते है.
दरअसल, भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन चौथे टेस्ट की पहली पारी में मात्र 21 रन पर ही आउट हो गए. इससे पहले भी वह सीरीज में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए है.
शिखर धवन ने इस टेस्ट सीरीज में खेली अपनी 5 पारियों में अबतक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. शिखर धवन इंग्लैंड की धरती पर लगातार फ्लॉप साबित ही रहे है.
शिखर धवन के इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद पांचवे टेस्ट मैच में उनकी जगह युवा ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मौका मिल सकता है.
पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में चल रहे है. अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए उन्हें टीम में चुना गया था. अब उन्हें सीरीज के पांचवे व अंतिम टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन के स्थान पर खेलना का एक शानदार अवसर मिल सकता है.