भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ओडीआई सीरीज तो जीत ली है। फिर भी एक कारण है जिससे कप्तान शिखर धवन को आलोचना का सामना करना पड़ा हैं वह है तीन मैचों की सीरीज में एक भी बार अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को मौका न देना। भारत पहले ही सीरीज जीत चुकी थी ऐसे में अंतिम मार्च में सिंह को मौका दिया जा सकता था पर ऐसा नहीं हुआ।
शिखर धवन ने नहीं दिया मौका, आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की बदौलत राष्ट्रीय टीम में बनाई थी जगह
Wished Arshdeep Singh’s ODI debut today.. unfortunately😦 #IndvsWI pic.twitter.com/oazLBk5TOm
— Jaammii🏏 (@Jaammiing) July 27, 2022
Arshdeep Singh जिन्होंने आईपीएल में अपनी शानदार डेथ ओवर गेंदबाजी से भारत की राष्ट्रीय टीम के जगह बनाई लगातार रूप से नजर अंदाज किए जा रहें है। उन्होंने न तो आयरलैंड के खिलाफ मौका दिया गया न ही वेस्टइंडीज के अभी तक उन्होंने बस रोहित की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच खेला हैं।
Arshdeep Singh की आईपीएल में उपलब्धियों की बात करें तो इस साल उन्होंने 14 मैच में 10 विकेट लिए इसके साथ केवल 7.70 की इकॉनमी से रन दिए। जो आईपीएल के हिसाब से काफी अच्छा हैं। उन्होंने डेथ ओवर में विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। इस आईपीएल स्टार को इस तरह से मौका न देना सबके समझ से परे हैं।
रोहित की कप्तानी में खुल सकती है किस्मत, अभी तक एक मात्र अंतराष्ट्रीय मैच रोहित की ही कप्तानी में खेला है अर्शदीप ने
Left-arm pacer Arshdeep Singh is to make his international debut with the first T20I against England 👏
📸: BCCIhttps://t.co/5RCmviMjA5 pic.twitter.com/p6G2V9qdIa
— The Field (@thefield_in) July 7, 2022
अब उम्मीद है की Arshdeep Singh की किस्मत रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20I सीरीज में खुल सकती है। Arshdeep Singhने अपना एक मात्र अंतराष्ट्रीय टी 20I मैच रोहित शर्मा की ही कप्तानी में खेला है।
वह रोहित के साथ केवल एक ही मैच में स्क्वाड का हिस्सा थे जिसमे वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। उन्होंने इस मैच में दो विकेट भी हासिल किए थे। रोहित उन्हें और मौके दे सकते है। Arshdeep Singh उन मौकों का पूरा फायदा उठाना चाहेंगे।