भारतीय टीम और अफगानिस्तान की टीम के बीच मंगलवार को एशिया कप के सुपर-4 का एक मैच खेला गया. इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 252 रन का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में भारतीय टीम भी 252 रन पर ही आउट हो गई थी और भारत को इस मैच में सिर्फ टाई से ही संतोष करना पड़ा था.
दरअसल, इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी एमएस धोनी कर रहे थे और उन्होंने अफगानिस्तान जैसी अच्छी टीम के खिलाफ अपने दो अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बूमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम दे दिया.
धोनी का इन दोनों खिलाड़ियों को आराम देना एक बड़ी गलती रही, जिसके चलते अफगानिस्तान की टीम 252 रन बनाने में कामयाब रह पाई और यह मैच ड्रा साबित हो गया.
धोनी को इन दोनों खिलाड़ियों को अफगानिस्तान जैसी अच्छी टीम के खिलाफ आराम नहीं देना चाहिए था. कम से कम एक गेंदबाज को तो टीम में रखना ही चाहिए था.