इंडियन प्रीमियर लीग(IPL 2023) के 17 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स(RR) ने चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) को 3 रनों से पराजित करके टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली। अब राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई है और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवें पायदान पर है। अगर बात करें बीते दिन के मुकाबले की तो मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए अजिंक्य रहाणे ने पहला विकेट गिरने के बाद शानदार बल्लेबाजी की थी।
मुकाबले के आखिरी के 5 ओवर में धोनी और जडेजा की जोड़ी ने आखिरी के 5 ओवर में 59 रन जुटाए थे। आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को जीत दर्ज करने के लिए 5 रनों की जरूरत थी लेकिन धोनी 1 रन ही बना पाए। इस मुकाबले में दोनों टीमों के क्रिकेट फैंस को भरपूर रोमांच देखने को मिला है।
इन बल्लेबाजों की शानदार पारियों की बावजूद भी सीएसके की टीम नहीं दर्ज कर पाई जीत
राजस्थान रॉयल्स के 175 रनों के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 172 रन ही जुटा पाई। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कन्वे ने 50 रनों की शानदार पारी खेली थी।
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी नाबाद 32 रनों की पारी के दौरान तीन छक्के और एक चौका लगाया था। रविंद्र जडेजा ने 15 गेंदों में नाबाद 25 रन ठोके थे। धोनी और जडेजा ने सातवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी भी की थी लेकिन फिर भी टीम को 3 रनों से हार झेलनी पड़ी।
पारी के 19 वें ओवर में जेसन होल्डर की हुई थी कुटाई
लक्ष्य का पीछा करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने पारी के 19 ओवर में जेसन होल्डर की जमकर पिटाई की थी। रविंद्र जडेजा ने उस ओवर में 19 रन निकाल कर अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा था। ऐसे में पारी के आखिरी ओवर में जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 21 रनों की दरकार थी।
आखिरी ओवर में चाहिए थे 21 रन, संदीप शर्मा की चाल में ऐसे बुरे फंसे धोनी
जब आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी तो उस दौरान गेंदबाज संदीप शर्मा ने शुरुआत 2 वाइड से की। इसके बाद धोनी ने संदीप कुमार पर बैक टू बैक 2 सिक्स लगाए थे, हालांकि इसके बाद अगली गेंद पर महज 1 रन बने।
वहीं जब आखिरी 2 गेंदों में जब 6 रन चाहिए थे तो संदीप शर्मा ने दोनों बॉल सटीक यॉर्कर फेंकी। इस दौरान धोनी ने एक भी हेलिकॉप्टर शॉट नहीं खेला, जिसकी मदद से वो अक्सर यॉर्कर्स पर सिक्स लगाते हैं। इसी के साथ राजस्थान ने 3 रन से मुकाबले अपने नाम कर लिया।
संदीप की आखिरी गेंद पर धोनी 1 रन ही बना सके
रिकॉर्ड 200 वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करने उतरे धोनी ने मुकाबले की आखिरी गेंद खेली लेकिन उन्होंने इस 240 वी गेंद पर केवल 1 रन बनाया। अगर इस गेंद पर धोनी के बल्ले से चौका निकलता तो संभवत मुकाबला टाइ हो जाता और अगर छक्का आता तो मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खाते में चला जाता।
लेकिन संदीप शर्मा ने ओवर की आखिरी गेंद यॉर्कर डालकर धोनी को रन बनाने का कोई मौका नहीं। धोनी आखिरी गेंद पर केवल 1 रन ही बना सके। ऐसे में सीएसके को मुकाबले में 3 रनों से हार झेलनी पड़ी।
ये भी पढ़ें :IPL 2023 : हार के बावजूद धोनी पर हुई पैसों की जमकर बारिश, जडेजा-बटलर भी मालामाल, संदीप शर्मा की पलटी किस्मत