शानदार फाॅर्म में लौटा धोनी का चहेता बल्लेबाज, विजय हजारे ट्राॅफी में चौकों-छक्कों की बरसात कर ठोका तूफानी शतक

विजय हजारे ट्राॅफी: आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने वाले और महेंद्र सिंह धोनी के चहेते भारतीय टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (Rituraj Gaikwad) का डोमेस्टिक सीजन में बल्ला जमकर बोल रहा है।

ऋतुराज गायकवाड ने विजय हजारे ट्राॅफी में लगातार दूसरी धमाकेदार पारी खेली है। विजय हजारे ट्रॉफी के एक मुकाबले में उन्होंने असम के खिलाफ खेलते हुए बेहतरीन शतक लगाया है।

ऋतुराज गायकवाड आईपीएल में धोनी के नेतृत्व चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी इस तूफानी पारी से विपक्षी टीम के गेंदबाजों को हैरत में डाल दिया है।

आपको बताते चलें कि विजय हजारे ट्राॅफी में ऋतुराज गायकवाड महाराष्ट्र की अगुवाई भी कर रहे हैं। उन्होंने असम के खिलाफ इस मुकाबले 126 गेंदों पर छह छक्के और 18 चौके लगाकर 168 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड के बल्ले ने 133.33 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे।

महाराष्ट्र के लिए इस मुकाबले में 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाए। ऋतुराज के अलावा अंकित बावने ने 110 रनों की शानदार पारी। इन दोनों खिलाड़ियों की शतकीय पारियों की बदौलत महाराष्ट्र की टीम असम को 12 रनों से मात देने में सफल रही।

ये भी पढ़ें- बेहद खराब रही इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत, बेंच पर ही बिताना पड़ा पूरा न्यूजीलैंड दौरा

इस मैच के पहले भी देखने को मिला था ऋतुराज के बल्ले का तूफान

असम के खिलाफ 168 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इससे पहले के मुकाबले में 220 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

उस पारी के दौरान ऋतुराज ने 159 गेंदों का सामना करते हुए 16 छक्के और 10 चौके लगाए थे। उस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से चौकों से ज्यादा छक्के निकले थे।

इन दो टीमों के बीच खेला जाएगा विजय हजारे ट्राॅफी का फाइनल

महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने टूर्नामेंट में अपने पहले मुकाबले में खेलते हुए भी कमाल का प्रदर्शन किया था। उस दौरान उन्होंने रेलवे के खिलाफ शानदार शतक लगाया था। जहां पर उनके बल्ले से 123 गेंदों पर 124 रनों की सधी हुई पारी निकली थी और उस मुकाबले में 7 छक्के और 8 चौके उनके बल्ले से देखने को मिले थे।

ऋतुराज गायकवाड के बल्ले और शानदार कप्तानी के बलबूते महाराष्ट्र की टीम विजय हजारे ट्राॅफी के फाइनल तक का सफर तय करने में अभी तक कामयाब रही है। विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच आगामी 2 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाना है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम