राहुल द्रविड़: ऑस्ट्रेलिया में हुए T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को मिली हार के बाद अब टीम इंडिया के क्रिकेट खेलने के तरीके को बदलने की लगातार मांग उठ रही है।
माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस फॉर्मेट पर बड़ा एक्शन लेने का विचार कर रहा है। ऐसे में टी-20 फॉर्मेट में बीसीसीआई अलग-अलग कप्तान और अलग-अलग कोच को नियुक्त कर सकता है। वहीं कुछ अन्य प्लानिंग भी हो सकती है।
हाल ही में खबर आई थी कि राहुल द्रविड़ को टेस्ट और वनडे फॉर्मेट की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। यदि ऐसा होता है तो भारतीय टीम के इतिहास में एक ही वक्त में 2 कोच आधिकारिक तौर पर नियुक्त किए जाएंगे। आइए अब हम आपको टी 20 फॉर्मेट में भारतीय टीम के संभावित कोच या मेंटर के बारे में बताते हैं।
राहुल द्रविड़ के बाद ये हो सकते हैं टी20 कोच
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने भारतीय टीम को आईसीसी की तीनो ट्रॉफी दिलाई है। मौजूदा समय के ज्यादातर खिलाड़ी उनके साथ या उनके अंडर में खेले हुए हैं।
ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को अच्छी प्रकार से समझते हैं वही टी20 टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी के पास अच्छा अनुभव भी है ऐसे में माना जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को T20 फॉर्मेट के लिए टीम से जोड़ा जा सकता है।
आशीष नेहरा
हार्दिक पांड्या ब्रेक के बाद जब से वापस आए तब से वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में T20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपने की मांग उठाई जा रही है।
बता दे कि हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान अपने पहले ही आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जीताया था। ऐसे में उनके जोड़ीदार आशीष नेहरा इस पद के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
आशीष नेहरा और हार्दिक पांड्या की जोड़ी T20 फॉर्मेट में भी कमाल कर सकती है। जानकारी के लिए बता दे कि आशीष नेहरा गुजरा टाइटंस के हेड कोच भी हैं।
वीवीएस लक्ष्मण
एनसीए डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण भी राहुल द्रविड़ की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के कोच की भूमिका निभा चुके हैं ऐसे में बीसीसीआई उन्हें T20 फॉर्मेट की जिम्मेदारी दे सकती है।
वीवीएस लक्ष्मण ने न्यूजीलैंड और आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या के साथ भी काम किया है। वहीं वीवीएस लक्ष्मण आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भी काम कर चुके हैं।
गौतम गंभीर
T20 वर्ल्ड कप 2007 को जिताने में गौतम गंभीर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। पहले गौतम गंभीर बतौर कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स तथा बाद में बतौर मेंटल लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ टीम को आगे बढ़ा चुके हैं ऐसे में टी-20 फॉर्मेट में गौतम गंभीर भी भारतीय टीम को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।
महिला जयवर्धने
यदि विदेशी कोच के विकल्प को देखा जाए तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने भारतीय टीम के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। आईपीएल में महिला जयवर्धने ने कई खिलाड़ियों के साथ काम किया है ऐसे में बतौर मेंटर उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार है।
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे, आखिरी नाम सबसे अहम