“हमसे ये बड़ी गलती हुई…”, राजस्थान राॅयल्स से मिली हार के बाद धोनी की आयी बड़ी प्रतिक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPl 2023) के मौजूदा सीजन में बीते दिन खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम को राजस्थान रॉयल्स (RR) के हाथों 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। 27 अप्रैल को खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने घरेलू मैदान पर निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 202 रन बनाए थे।

जवाब में सीएसके की टीम 6 विकेट खोकर 170 रन ही बना पाई। टीम की हार के बाद कप्तान धोनी ने हार के कारणों का खुलासा करते हुए बड़ा बयान दिया है।

हमारे गेंदबाज नहीं रोक पाए रन -धोनी

राजस्थान रॉयल्स के हाथों इस मुकाबले में हार झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा,’यह (लक्ष्य) बराबर से थोड़ा ऊपर था। कारण था पहले छह ओवर, बहुत अधिक रन दिए, लेकिन साथ ही पिच उस समय बल्लेबाजी के लिए सबसे अच्छी थी। यहां तक ​​कि जब वे खत्म कर रहे थे तब भी एजें बाउंड्री के लिए जा रही थीं। उन्हें पार+ स्कोर मिला और हम रन नहीं रोक पाए।

मुझे लगा कि उसकी (पथिराना) गेंदबाजी बहुत अच्छी थी, ऐसा नहीं है कि उसने खराब गेंदबाजी की। स्कोरकार्ड यह नहीं दर्शाता कि उसने कितनी अच्छी गेंदबाजी की।’

ये भी पढ़ें :जीत के लिए कप्तान धोनी ने चला तगड़ा दांव, जेसन राॅय और रिंकू सिंह के तूफानी फिफ्टी के बावजूद हारी KKR

धोनी ने की दिल खोलकर यशस्वी जयसवाल की सराहना

उन्होंने आगे कहा,’ यशस्वी ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, गेंदबाजों का पीछा करना महत्वपूर्ण था, सोच-समझकर जोखिम लिया। हमारे गेंदबाजों के खिलाफ यह थोड़ा आसान था क्योंकि हमें सही लेंथ का आकलन करना था।

फिर भी यशस्वी ने शीर्ष छोर पर अच्छी बल्लेबाजी की और अंत में जुरेल ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि विजाग में मेरे पहले वनडे शतक ने मुझे कुछ 10 मैच दिए, लेकिन यहां 183 ओवरों ने मुझे एक साल का मौका दिया, इसलिए यह स्थल मेरे दिल के करीब है।’

गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मुकाबले में यशस्वी जयसवाल के ताबड़तोड़ 77 रनों की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 202 रन लगाए थे। चेन्नई के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा दो विकेट तुषार पांडे ने लिए थे। चेन्नई के लिए शिवम 2 महीने 52 रनों की धांसू पारी खेली थी, लेकिन वह अपनी टीम को जीत की मंजिल तक नहीं पहुंचा पाए थे।

ये भी पढ़ें :IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस हुई ज्यादा रोमांचक, इन विदेशी खिलाड़ियों का टाॅप 3 में जलवा, देखें नई लिस्ट