CSK vs RCB: धोनी ने बताया, किस स्टार खिलाड़ी की वजह से मिली RCB के खिलाफ शानदार जीत

आईपीएल 2021 के 35वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। खेले जा चुके इस मुकाबले में धोनी की टीम ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया।

चेन्नई को मिली इस शानदार जीत में ड्वेन ब्रावो का योगदान सबसे अहम रहा। उन्होंने आरसीबी के तीन खिलाड़ियों को आउट किया। ब्रावो ने जिन तीन बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन पहुंचा। उसमें विराट कोहली भी शामिल है। यही वजह है उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

वहीं एमएस धोनी ने आरसीबी के खिलाफ मिली जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में बताया कि उन्होंने ड्रिंक्स के बाद मोईन को एक छोर से गेंदबाजी के लिए कहा था। लेकिन फिर उनका माइंड चेंज हुआ और उन्होंने ब्रावो को अटैक पर लगाया।

अपनी बात को जारी रखते हुए धोनी ने कहा,’ हम ओस को लेकर चिंतित थे और हमने पिछले सीजन में ये देखा था। उन्होंने शानदार शुरुआत की और आठवें या नौवें ओवर के बाद पिच थोड़ी स्लो हो गई। पडिक्कल जिस तरह से एक छोर से बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे जडेजा का स्पेल काफी अहम था। मैंने मोईन से कहा कि वह ड्रिंक्स के दौरान एक छोर से गेंदबाजी करेंगे, लेकिन फिर मैंने अपना मन बदल लिया। मैंने फैसला किया कि ब्रावो को गेंदबाजी करनी चाहिए क्योंकि जितना अधिक आप उन्हें देर से लाते हैं, तो उनके लिए इन मुश्किल परिस्थितियों में सीधे चार ओवर करना मुश्किल हो जाता है।’ ड्वेन ब्रावो ने 24 रन देकर तीन विकेट झटके।

धोनी ने आगे कहा,’ ब्रावो फिट हैं और वह अच्छा खेल दिखा रहे हैं। मैं उन्हें अपना भाई कहता हूं और हमारे बीच हमेशा इस बात को लेकर झगड़ा होता है कि क्या उसे धीमी गेंद फेंकनी चाहिए। लेकिन अब हर कोई जानता है कि उनके पास स्लोवर बॉल है, इसलिए मैंने उसे एक ओवर में छह अलग-अलग गेंद फेंकने को कहा।’

उन्होंने आगे कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की है और अपनी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को समझा है। यहां तीनों मैदान अलग-अलग हैं। यह सबसे स्लो है। मुझे लगा कि यहां बल्लेबाजी के दौरान लेफ्ट-राईट कॉम्बिनेशन महत्वपूर्ण था। हम काफी लेफ्टी के साथ डीप बैटिंग करते हैं और ये सभी किसी भी पोजिशन पर बल्लेबाजी करने के लिए अच्छे हैं, यही वजह है कि हमने रैना और रायुडू को बाद में भेजा।