29 साल के गेंदबाज की एक छोटी गलती पड़ी संजू सैमसन की टीम पर भारी, SRH से हारा जीता हुआ मुकाबला

आईपीएल में बीते दिन यानी कि 7 मई को खेले गए एक रोचक मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मुकाबले की आखिरी दिन तक जितने वाली टीम पारी की 121वीं गेंद पर हार गई है। मौजूदा टूर्नामेंट में कुछ समय पहले 29 साल के गेंदबाज संदीप शर्मा ने धोनी को अपनी टीम के लिए जीत के लिए आवश्यक रन नहीं बनाने दिए थे।

लेकिन अब उन्होंने एक गलती करके जग हंसाई करा ली है। मैच की आखिरी गेंद उन्होंने नो डाल दी। इसके बाद फ्रीहिट पर अब्दुल समद ने छक्का लगाकर अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी।

आखिरी गेंद पर कैच हो गए बल्लेबाज लेकिन अंपायर ने कहा नो बॉल

मैच जीतने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को आखिरी गेंद पर 5 रन बनाने थे गेंदबाजी का जिम्मा संभाले संदीप शर्मा ने गेंद को स्टंप के बाहर किया और बल्लेबाज अब्दुल समद कैच आउट हो गए।

इसके बाद संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान के खिलाड़ी जश्न मनाने में जुट गए लेकिन अंपायर ने तुरंत नो बॉल का सिग्नल दे दिया ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों के चेहरे उतर गए। फ्रीहिट गेंद पर बल्लेबाज अब्दुल समद ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी ।

ये भी पढ़ें :बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली और डेविड वाॅर्नर को छोड़ हासिल किया ये बड़ा विश्व कीर्तिमान

जीत हासिल सनराइजर्स को करना था यह काम

मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को लास्ट ओवर में 17 रन बनाने थे टीम के लिए अब्दुल समद के साथ बल्लेबाजी के लिए मार्को थे। पारी के आखिरी और में पहली गेंद पर बल्लेबाज अब्दुल समद ने 2 रन बटोरे। इसके बाद उन्होंने दूसरी गेंद को छक्के के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा। तीसरी गेंद पर 2 रन आए। चौथी गेंद पर 1 रन बना।

पांचवी गेंद पर भी 1 रन आया और आखिरी गेंद पर 5 रनों की दरकार थी छठी गेंद को समद ने उठाकर खेलने का प्रयास किया और कैच आउट हो गए। इसके बाद फ्रीहिट की गेंद को उन्होंने गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्के के लिए भेज कर अपनी टीम को जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें :“हमसे ये बड़ी गलती हुई…”, राजस्थान राॅयल्स से मिली हार के बाद धोनी की आयी बड़ी प्रतिक्रिया