IND vs ENG: तीसरे वनडे में भारत को मिली जीत से खुश हुई साक्षी, इन दो खिलाड़ियों को बताया अपना फेवरेट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज मेहमान टीम ने 2-1 से अपने नाम कर ली है। टीम इंडिया की जीत के बाद पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी काफी खुश दिखाई पड़ रही हैं।

उसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्दिक और ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का वीडियो साझा करके टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया है। वीडियो शेयर करते हैं उन्होंने ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को अपना फेवरेट भी बताया है।

sakshi1

आपको बताते चलें कि साक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस अवसर पर हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी का वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में फेवरेट लिखा है और देश के तिरंगे की तस्वीर भी साझा की है।

ऋषभ और हार्दिक पांड्या ने दिलाई टीम इंडिया को जीत

IND vs ENG ODIइंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एवं निर्णायक मुकाबले में हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है।एक तरफ जहां ऋषभ पंत ने नाबाद 125 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया।

वहीं, हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए और बाद में बल्ले से जौहर दिखाते हुए 71 रनों की शानदार पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया तीसरा वनडे मुकाबला 5 विकेट से जीतने में कामयाब रही।

टीम इंडिया ने पहला वनडे मैच 10 विकेट से जीता था। जबकि दूसरे वनडे मैच में उसे इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी थी और अब उसने तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट से इंग्लैंड को हराया है।

हार्दिक पांड्या ने किया कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Hardik Pandyaहार्दिक पांड्या ने कुल 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या का वनडे करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन है। हार्दिक पांड्या को वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को सबसे पहले खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था। जबकि टीम इंडिया ने T20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से मात दी थी और अब भारत में मेजबान टीम को वनडे सीरीज में भी 2-1 से मात दी है। वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज जबकि सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG : टीम इंडिया की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक सीरीज जीत के तीन बड़े कारण, आखिरी सबसे अहम