कप्तान रोहित शर्मा ने की इन 2 खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी, एक भी मैच में नहीं दिया खेलने का मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में घरेलू T20 सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड को 3-0 से से हरा दिया। टीम इंडिया ने T20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भी 73 रनों से जीत लिया है। इसके पहले भारत में जयपुर और रांची में हुए मुकाबलों को बड़े अंतर से जीता था। कल के मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराते ही 3-0 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया।

आईसीसी विश्व कप के तुरंत बाद खेली गई इस सीरीज में भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने विराट कोहली जसप्रीत बुमराह मोहम्मद शमी जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया था। उनकी गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए 2 खिलाड़ियों ने दौरान डेब्यू किया मगर दो ऐसे खिलाड़ी रहे जो बिना मैच खेले ही पूरी सीरीज में बेंच पर बैठे रहे।

images 2021 11 22T141038.171

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 3 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज में टीम इंडिया के नए कप्तान रोहित शर्मा ने 2 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दिया । बल्कि 1 खिलाड़ी इस सीरीज में बेंच पर ही बैठे रहा और उन्हें डेब्यू करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ सकता है।

जयपुर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को पहला T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का मौका मिला जबकि रांची में खेले गए दूसरे मैच में हषर्ल पटेल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया गया इस मुकाबले में हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी चटकाए थे इसके लिए उन्हें मैन आफ द मैच का खिताब भी दिया गया था।

इन खिलाड़ियों को नहीं मिला सीरीज में मौका

1-ऋतुराज गायकवाड-

RITU R G

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से जलवा बिखेरने वाले ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। उन्हें पूरी सीरीज के दौरान बेंच पर ही बैठना पड़ा। मगर ऋतुराज गायकवाड श्रीलंका दौरे पर अपना T20 डेब्यू कर चुके हैं।

ये भी पढ़ें- ‘माही भाई ने जताया भरोसा, कहा टीम में जगह को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं’ : ऋतुराज गायकवाड़

श्रीलंका दौरे पर उन्होंने दो मुकाबले खेलते हुए सिर्फ 35 रन ही बनाए थे। मध्य प्रदेश के रहने वाले ऋतुराज गायकवाड ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2021 के सीजन में 16 मुकाबले खेलते हुए 636 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया था।

2-आवेश खान

awesh khan...1

मध्य प्रदेश के रहने वाले यंग बॉलर आवेश खान इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं ।साल 2021 के आईपीएल में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी दिल्ली कैपिटल्स में कगिसो रबाडा के साथ मिलकर विपक्षी टीम को खूब परेशान किया था। आवेश खान ने साल 2021 के आईपीएल में कुल 16 मुकाबले खेल पर 24 विकेट अपने नाम किए थे।

वह इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए खेलने वाले हर्षल पटेल 32 विकेट के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर थे। उनके शानदार प्रदर्शन पर गौर करती हुए टीम इंडिया के सिलेक्टरों ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में पहली बार टीम में शामिल किया था। मगर इस सीरीज के दौरान उन्हें टीम मैनेजमेंट ने एक भी मुकाबले में मैदान पर नहीं उतारा।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: दीपक चाहर ने लगाया 95 मीटर लंबा गगनचुंबी छक्का, कप्तान रोहित शर्मा ने किया सैल्यूट