Shubman Gill ने छोड़ा हार्दिक पांड्या की टीम का साथ? जानिए किस IPL टीम से जुड़ने के मिले संकेत

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में आईपीएल 2022 चैंपियन बनी गुजरात टाइटंस (जीटी) के ऑफिशियल अकाउंट से एक ट्वीट ने शनिवार को उनके प्रशंसकों को हैरान कर दिया। इस ट्वीट से ऐसा प्रतीत होता है कि उनके सलामी बल्लेबाज और आईपीएल 2022 में उनकी जीत का सबसे बड़ा कारण रहें शुभमन गिल (Shubman Gill) ने फ्रेंचाइजी को अलविदा कह दिया है।

2022 में ड्राफ्ट पिक के तौर पर चुने गए थे, बल्ले से किया था शानदार प्रदर्शन 

shubhman gill23

बात करें 2022 की तो शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम द्वारा ड्राफ्ट पिक के तौर पर सिलेक्ट किया गया था। इस सीजन में उन्होंने 34.50 की औसत से 483 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे।

इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 132.33 रहा। बतौर ओपनर वह शानदार रहे और टीम को उनका पहला खितान दिलाने में उनकी बहुत बड़ी भूमिका रही।

गुजरात टाइटंस ने ट्वीट कर दी भविष्य के लिए शुभकामनाएं

गुजरात टाइटंस ने ट्वीट किया, ‘यह याद रहने वाला सफर रहा। आपको आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं शुभमन गिल (Shubman Gill) ।’ शुभमन ने इसके रिप्लाई में दिल और गले लगाने वाला इमोजी बनाया।

प्रचार का हिस्सा या सच में फ्रेंचाइजी को कहा अलविदा ?

दोनो के बीच इस ट्वीट एक्सचेंज ने प्रशंसकों को सस्पेंस में डाल दिया है। लोग समझ नहीं पा रहे है कि क्या ट्वीट्स के पीछे कोई सच्चाई है या यह फ्रैंचाइज़ी और खिलाड़ी के बीच प्रचार योजना का हिस्सा है।

सीएसके से जुड़ने के मिले संकेत

यह देखा जाना बाकी है कि गिल फ्रेंचाइजी छोड़ रहे हैं या यह जीटी का कोई सोशल मीडिया प्रचार का हिस्सा है। अगर शुभमन (Shubman Gill) सच में टीम को छोड़ रहे है तो, ये देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौनसी टीम इस का फायदा उठा कर उनको अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ना चाहेगी।

 

Shubman Gill ने भारत के लिए 9 वनडे मैचों में 499 रन और 11 टेस्ट मैचों में 579 रन बनाए हैं। इसके अलावा वो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज और जिमबाब्वे दौरे पर उन्होंने कमाल का खेल दिखाया था और खतरनाक प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी जीता था।