T20 वर्ल्ड कप 2022 में 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 5 रन से नजदीकी शिकस्त दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में अपनी 6 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 84 रन लगाए थे।
भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली, जबकि केएल राहुल (KL Rahul) के बल्ले से 50 रन निकले। वहीं, सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने 30 रन की पारी खेल कर दर्शकों को रोमांचित किया।
मुकाबले में दिनेश कार्तिक के बल्ले से रन करने की उम्मीद थी मगर ऐसा नहीं हो सका। क्योंकि वह शुरुआत में ही रन आउट हो गए। कार्तिक के रनआउट को लेकर ट्विटर पर फैंस बवाल काटे हुए हैं। नान स्ट्राइकर एंड पर गेंदबाज के हाथों से स्टफ्स की बिल में गिरती दिखी मगर अंपायर ने दिनेश कार्तिक को आउट करार दिया। ऐसे में फैंस ट्विटर पर अंपायर के फैसले को लेकर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।
5 गेंदों का सामना करके बना सके सिर्फ 7 रन
मुकाबले में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे दिनेश कार्तिक ने रन आउट होने से पहले सिर्फ 7 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और एक चौका भी लगाया। दिनेश कार्तिक का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा है। पिछले मुकाबले में भी दिनेश कार्तिक जल्दबाजी में आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चोटिल हो गए थे कार्तिक
आपको बताते चलें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में विकेटकीपिंग करते दौरान दिनेश कार्तिक की पीठ में डाइव मारते समय चोट लग गई थी। इसके बाद कहा यह जा रहा था कि हो सकता है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहना पड़े।
लेकिन टीम मैनेजमेंट ने कार्तिक को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतारा। हालांकि वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्हें गलत तरीके से रन आउट दिए जाने पर फैंस अब अंपायर को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
दिनेश कार्तिक के रनआउट को लेकर फैंस द्वारा दी जाने वाली टिप्पणियां देखें यहां-
Why didn’t the 3rd umpire check other angles? The ball was not in the bowler’s hand when bails were dislodged. Not conclusive enough to give out.
#DineshKarthik #INDvsBAN #T20WorldCup
— Nupur Chahal (@nupur_chahal) November 2, 2022
Retweet this if you also think that Dinesh Kartik was wrongly given Run Out.
Ball didn’t displaced bails, Bowler hit his hand on stump when ball wasn’t in his hand.#DineshKarthik #runout #ICCT20WorldCup2022 #IndiavsBangladesh— Advitia Sharma 🇮🇳 (@shantibhoot) November 2, 2022
ये भी पढ़ें-Team India Announced: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह