भारतीय पिच पर लगाया जमकर चौके-छक्के, ऑस्ट्रेलिया जाते ही फिनिशर का टैग लेकर घूम रहा बल्लेबाज फेल

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप का आगाज चंद दिनों में ही होने वाला है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर वार्म अप मुकाबले खेलने में जुटी हुई है। पहला बार वार्म- अप मुकाबला अपने नाम करने वाली टीम इंडिया को दूसरे मुकाबले में कड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी है।

दूसरे प्रैक्टिस मुकाबले में भारतीय टीम को लचर बल्लेबाजी के कारण हार झेलनी पड़ी है। वह भी उस बल्लेबाज के चलते जिस बल्लेबाज को अब तक फिनिशर का दर्जा दिया जाता रहा है। वो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर आकर घुटने टेक चुका है।

ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर धीमें पड़े कार्तिक

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए बीसीसीआई ने 15 खिलाड़ियों वाली टीम का चयन किया था और कुछ खिलाड़ियों को रिजर्व कैटेगरी में रखा है। 15 सदस्यों वाली मुख्य टीम में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और ऋषभ पंत (Rishabh pant) के तौर पर दो विकेट कीपर बल्लेबाज शामिल किए गए हैं।

Dinesh Karthik ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन आईपीएल के जरिए टीम में वापस लौटने वाले Dinesh Karthik ने ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले अभ्यास मुकाबलों में बेहद धीमी बल्लेबाजी की है जिसके कारण टीम इंडिया को दूसरे अभ्यास मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों मुकाबलों में Dinesh Karthik 20 रनों के आंकड़े को नहीं छू सके हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs WAU: केएल राहुल की फिफ्टी भी नहीं आयी टीम इंडिया के काम, वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 36 रनों से दी मात

दोनों मुकाबलों को मिलाकर अब तक बनाए 29 रन

हाल ही में इंडिया में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दम दिखाने वाले दिनेश कार्तिक ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर फ्लॉप हो गए हैं। जबकि वे भारत के मैदानों पर बड़ी बड़ी टीमों के खिलाफ मुकाबले फिनिश करते देखे गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले अभ्यास मुकाबले में Dinesh Karthik के बल्ले से 23 गेंदों पर 19 रन और दूसरे मैच में 14 गेंदों पर 10 रन आए।

गौरतलब है कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में दिनेश कार्तिक से टीम इंडिया के फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं। मगर अभ्यास मुकाबलों में दिनेश कार्तिक का इस तरह फ्लॉप होना किसी को हजम नहीं हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की स्थानीय टीमों के खिलाफ दिनेश कार्तिक का बल्ला पर नहीं उगल पा रहा है। जिसके कारण टीम इंडिया को दूसरे प्रैक्टिस मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है।

ये भी पढ़ें- प्रैक्टिस मैच में उभर कर सामने आ रहे भारत के कई युवा खिलाड़ी, टी20 विश्व कप में निभा सकते हैं अहम भूमिका