VIJAY HAZARE TROPHY : 7 छक्के व 8 चौके की मदद से दिनेश कार्तिक ने खेली तूफानी पारी, IPL नीलामी में मजबूत किया दावा

विजय हजारे ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश ने तमिलनाडु को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया है। विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के बल्लेबाज Dinesh Karthik ने शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है।

Dinesh Karthik ने खिताबी मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध 116 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली इस दौरान उन्होंने 8 चौके और सात छक्के भी जड़े।

इसी के साथ कार्तिक ने साल 2022 के लिए फरवरी माह में होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी के लिए भी अपना दावा मजबूत किया है। कार्तिक ने अपनी इस पारी से दिखा दिया कि अभी भी उनमें काफी क्रिकेट शेष है।

विजय हजारे के फाइनल में 2 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज

dinesh kartik vht2

टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज Dinesh Karthik ने खिताबी मुकाबले में शतक जड़कर नया इतिहास रचा है। दिनेश कार्तिक विजय हजारे ट्रॉफी के दो फाइनल में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।

विजय हजारे ट्राॅफी के साल 2021 के फाइनल मुकाबले से पहले उन्होंने बंगाल के खिलाफ 2017 में 112 रनों की शानदार पारी खेली थी। तमिलनाडु ने साल साल 2017 के विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल को हराकर पांचवी दफा विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की थी।

केकेआर की कप्तानी भी कर चुके हैं Dinesh Karthik

Dinesh Karthik

आपको बता दें कि टीम इंडिया का यह विकेटकीपर बल्लेबाज साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में पहली बार जगह बनाने में कामयाब हुआ था। उन्हें गौतम गंभीर के स्थान पर कप्तान नियुक्त किया गया था। केकेआर ने दिनेश कार्तिक को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 7 करोड़ 40 लाख रुपए की भारी-भरकम राशि अदा की थी।

साल 2018 की आईपीएल टूर्नामेंट में केकेआर की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई थी जबकि 2019 में यह टीम पांचवें स्थान पर रही थी। साल 2020 में Dinesh Karthik ने अचानक कप्तानी छोड़ कर सबको हैरान कर दिया था। इसके बाद के का केकेआर की टीम ने इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को उनकी जगह पर केकेआर की कप्तानी दी थी।

ये भी पढ़ें- SA vs IND : केएल राहुल का दक्षिण अफ्रीका को जोरदार पंच, जड़ दिए नाबाद 122 रन; भारत का स्कोर 272/3

आईपीएल में इन 7 टीमों के लिए खेल चुके हैं Dinesh Karthik

Dinesh Karthik

अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के कुल 14 संस्करण खेले जा चुके हैं। इस दौरान भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज Dinesh Karthik 7 टीमों के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल चुके हैं। उन्हें सब पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया था।

साल 2011 में Dinesh Karthik को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने खरीदा था। पंजाब किंग्स के लिए एक सीजन क्रिकेट खेलने के बाद 2013 में कार्तिक मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हो गए थे। साल 2014 में दिनेश कार्तिक फिर से दिल्ली की टीम में शामिल हुए थे। जबकि 2015 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु का रुख किया था।

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक साल 2016-17 के सीजन में गुजरात लायंस के लिए आईपीएल खेले थे। इसके बाद वे 2018 से 2021 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रहे हैं। फिलहाल केकेआर की टीम ने उन्हें साल 2022 की नीलामी के लिए रिलीज कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Harsha Bhogle ने चुनी साल 2021 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम, विराट कोहली को नहीं दी जगह, देखें लिस्ट