दिनेश कार्तिक: भारत और बांग्लादेश के बीच ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेले गए तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 1 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी।
मुकाबले में एक तरफ भारतीय टीम की बल्लेबाजी लचर रही तो वही दूसरा सबसे बड़ी चर्चा का वजह केएल राहुल का छोड़ना रहा है। केएल राहुल द्वारा बांग्लादेश के बल्लेबाज का कैच छोड़ने पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस मुकाबले में टीम इंडिया की हार के बाद टीम इंडिया के दिग्गज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने केएल राहुल को निशाने पर लिया है। इसके अलावा मुकाबले में बाउंड्री पर फील्डिंग करने वाले वाशिंगटन सुंदर ने भी पास आए कैच के लिए कोई एफर्ट नही किया।
इस बांग्लादेशी बल्लेबाज का राहुल ने कैच छोड़कर बांग्लादेश को दिया जीतने का मौका
आपको बताते चलें कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज इस मुकाबले में कैच को फॉलो करते हुए बाउंड्री तक चले गए फिर भी वह कैच नहीं लपक सके। ऐसे में बांग्लादेश के मेहंदी हसन को जीवनदान मिला। जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाते हुए बांग्लादेश की टीम को 1 विकेट से जीत दिलाने में कामयाबी हासिल की।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN : मेहदी हसन का वो प्लान, जो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की हार का बना सबसे बड़ी वजह
अगर केएल राहुल यह कैच पकड़ लेते तो बांग्लादेश की टीम लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही पवेलियन लौट जाती और भारतीय टीम 31 रनों से मुकाबला अपने नाम कर सकती थी। लेकिन अब कहा जा सकता है कि केएल राहुल का कैच छोड़ना मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।
वाशिंगटन सुंदर ने कैच लपकने का नहीं किया प्रयास
दूसरी तरफ मुकाबले में इस दौरान बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी उसी समय एक वाशिंगटन सुंदर के पास भी आकर गिरा।
कैच को लपकने के लिए वाशिंगटन सुंदर ने थोड़ी सी भी कोशिश नहीं की और गेंद के जमीन पर गिरने के बाद उसे आसानी से थ्रो कर दिया। हालांकि, अगर वाशिंगटन सुंदर कैच पकड़ लेते तो मैच का परिणाम बदल सकता था।
वाशिंगटन सुंदर को कैच लपकने का करना था प्रयास
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस मुकाबले पर हार के कारणों पर चर्चा करते हुए कहा, “जाहिर है कि आखिर में केएल राहुल का क्या छोड़ना और सुंदर का नहीं आना। पता नहीं वह क्यों नहीं आया। मैं नहीं जानता यह सब खराब रोशनी के कारण हुआ या कुछ और। मैं नहीं जानता। अगर उसने गेंद देखी थी, तो उसे कैच के लिए जाना चाहिए था।”
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, “यह सिर्फ एक सवाल है, जिसका वही जवाब दे सकता है। ओवराल फील्डिंग में भारतीय टीम का एफर्ट 50-50 ही रहा। बेस्ट नहीं, तो यह दिन बुरा भी नहीं था। मुझे लगता है कि आखिर में दबाव के कारण हमने काफी ज्यादा ही बाउंड्री छोड़ दी।’
गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 186 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। भारत के लिए इस मुकाबले में केएल राहुल ने 73 रनों की पारी खेली थी।
जबकि बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट और इबादत हुसैन ने चार विकेट लिए थे। बांग्लादेश को मेहंदी हसन मिराज ने शानदार पारी खेलते हुए जीत की दहलीज तक पहुंचाया था।
ये भी पढ़ें- ब्रेट ली ने कोहली, रोहित नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के बांधे तारीफों के पूल, बताया टी20 का सुपरस्टार