कोरोना वायरस के कारण देश में चौथे लॉकडाउन की घोषणा हो गयी है। जिसके बाद अब 31 मई तक देश के लॉकडाउन रहेगा। वहीं इस बीच इस लॉकडाउन 4.0 में घरेलू और अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानें को लेकर अहम जानकारी सामने आई है।
घरेलू और अर्न्तराष्ट्रीय फ्लाइट 31 मई तक बंद
दरअसल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घोषणा की है कि घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगे रोक को बढ़ाकर 31 मई तक कर दिया। डीजीसीए की तरफ से की गई यह घोषणा गृह मंत्रालय द्वारा लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाए जाने के बाद सामने आई है।
सिर्फ इन्हें मिलेंगी उड़ान भरने की इजाजत
हालांकि नागरिक उड्डयन विनियामक की तरफ से यह स्पष्ट किया गया है कि अर्न्तराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों पर 31 मई तक लगाए गए प्रतिबंध का नियम सभी अंतर्राष्ट्रीय कार्गो संचालन और विनियामक द्वारा खासतौर से स्वीकृत उड़ानों पर लागू नहीं होगा। इसके अलावा गाइडलाइंस के अनुसार घरेलू एयर एंबुलेंस, चिकित्सा सेवाओं और सुरक्षा उद्देश्यों के लिए उड़ानें, और एयर इंडिया द्वारा प्रत्यावर्तन उड़ानें, लॉक डाउन के दौरान जारी रहेगी। डीजीसीए की तरफ से जानकारी दी गई है कि विमानन कंपनियों को उड़ानें शुरू करने के बारे में पूर्व सूचना दी जाएगी।
वहीं एयर इंडिया के एक पूर्व आंतरिक ज्ञापन में कहा गया है कि चार्टर और निकासी उड़ानों को छोड़कर सभी घरेलू उड़ानों को 31 मई तक रद्द कर दिया गया है और कहा गया है कि परिचालन शुरू होने की तिथि को सभी संबंधितों को उचित समय पर सूचित करने की सलाह दी जाएगी।
इसी के साथ एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया लिमिटेड ने रविवार को कहा कि वह भारत सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद ही उड़ान बुकिंग फिर से शुरू करेगी। वहीं यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयर इंडिया के ट्विटर हैंडल और उड़ान संचालन को फिर से शुरू करने के बारे में आधिकारिक घोषणा के लिए संबंधित वेबसाइटों का पालन करें।आपको बता दें, देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए लॉकडाउन को 31 मई तक बढाया गया है।