डोनाल्ड ट्रंप ने शाहरुख की ‘DDLJ’ और अमिताभ के ‘शो’ले’ के बारे में कहीं ये बात

New Delhi: लगता है शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ अमेरिका के व्हाइट हाउस की फेवरेट फिल्म है। दरअसल डोनाल्ड ट्रम्प ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अपने भाषण में हिन्दी सिनेमा की काफी तारिफ की। उन्होंने इस बात का उल्लेख किया कि बॉलीवुड फिल्में दुनिया भर में फेमस है। डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने भाषण में शाहरुख की मोस्ट पॉपुलर फिल्म DDLJ और अमिताभ की फिल्म शोले जैसी क्लासिक्स लोगों के जीवन को इंस्पायर करती हैं।

हिन्दी सिनेमा की तारिफ करते हुए ट्रम्प ने कहा-“इन फिल्मों में लोग भांगड़ा, गाना, डांस, रोमांस और ड्रामा से भरपूर होती है, क्लासिक भारतीय फिल्में जैसे DDLJ और ‘शो’ले’ के कई सीन का लोग बहुत आनंद लेते हैं,” अपने भाषण में ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने स्वागत के लिए लोगों को धन्यवाद किया और बेहतरीन लीडरशीप के लिए पीएम मोदी की तारिफ की।

1 102

यह पहली बार नहीं है जब फिल्म DDLJ की तारिफ किसी अमेरिकी नेता ने की है। पांच साल पहले, जब ओबामा, जो उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति थे, जब वो भारत आए थे तो उन्होंने भी नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान SRK की फिल्म का एक फेमस डायलॉग बोला था। ओबामा ने प्रोग्राम को संबोधित करते हुए एक सवाल का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था, “सेनोरिटा, बड़े बड़े देशो में ऐसी छोटी छोटी बाते होती रहती है। … ‘। ओबामा के ये कहने के बाद लोगों तालियों की गड़गड़ाहट से समा बांध दिया था। भारत की दो दिवसीय यात्रा पर, ट्रम्प ने सोमवार को अहमदाबाद में साबरमती आश्रम और मोटेरा स्टेडियम का दौरा किया। जिसके बाद अपने परिवार के साथ ताजमहल का दौरा किया। मंगलवार को पहुंचे।

वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने अहमदाबाद में ट्रम्प के सम्मान में आयोजित हुए कार्यक्रम पर कमेंट किया। ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम मोटेरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जो अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। कार्यक्रम ‘नमस्ते ट्रम्प’ में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। इस दौरान जब एक महिला ने गले लगाते हुए डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका से पूछा कि आपको भारत के द्वारा स्वागत में आयोजित नमस्ते ट्रंप कैसा लगा तो इसपर डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ने इस शो को ‘शानदार’ बताया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।