बड़ी खबर: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप कोरोना पॉजिटिव

चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस से कोहराम मचा हुआ है। वहीं इस कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका, ब्राजली और भारत है। इसी बीच खबर आ रही है कि कोरोना वायरस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।

अमेरिका में सबसे ज्यादा कोहराम मचाने के बाद अब ये कोरोना वायरस अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास व्हाइट हाउस भी पहुंच गया है उनके एक करीबी सलाहकार होप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राष्ट्रपति के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का शक हुआ ।

वहीं होप के पॉजिटिव आने के बाद ट्रम्प और उनकी पत्नी ने गुरुवार देर रात टेस्ट करवाया। ट्रम्प ने गुरुवार की देर रात कहा कि वह क्वारंटीन में जाएंगे क्योंकि उनकी एक सलाहकार पॉजिटिव पाई गई हैं। वहीं अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रम्प के सलाहकार के पॉजिटिव आने के बाद इन दोनों ने सुबह खुद को क्वारंटाइन कर लिया था। दोनों के सैम्पल लिए गए थे और कोरोना रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था।

ट्रम्प ने अपने सलाहकार डोप सिक्स के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद यह कदम उठाया था। वहीं राष्ट्रपति ट्रम्प ने ट्वीट करके कहा है कि उन्होंने ट्वीट करके लिखा था कि,  होप सिक्स बिना थके लगातार काम कर रहे थे। अब उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है फर्स्ट लेडी और मैं अपनी कोरोना रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। तब तक हम दोनों खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं।

इसी के साथ अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक और ट्वीट करके कहा कि आज रात,मैं और मेरी पत्नी का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है  वहीं अब हम खुद को क्वारंटाइन कर रहे हैं।

होप इन दिनों ट्रम्प के चुनाव अभियान में अहम भूमिका निभा रही थीं। पिछले कुछ हफ़्तों से होप राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ उनके विमान एयरफोर्स वन में भी सफर कर रहीं थीं। इसलिए ट्रंप और मेलेनिया ने कोविड टेस्ट रिजल्ट आने से पहले खुद को क्‍वारंटाइन कर लिया है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों में 9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 3 करोड़ से ज्याद लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।