New Delhi:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने अहमदाबाद में ट्रम्प के सम्मान में आयोजित हुए कार्यक्रम पर कमेंट किया। ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम मोटेरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था, जो अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। कार्यक्रम ‘नमस्ते ट्रम्प’ में सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। इस दौरान जब एक महिला ने गले लगाते हुए डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका से पूछा कि आपको भारत के द्वारा स्वागत में आयोजित नमस्ते ट्रंप कैसा लगा तो इसपर डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ने इस शो को ‘शानदार’ बताया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अपने भाषण के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इवांका और उनके पति जारेड कुशनर को सीधे तौर पर संबोधित किया था। पीएम मोदी ने 2017 में अपनी स्टैंडअलोन यात्रा का जिक्र करते हुए इवांका का भारत में वापस स्वागत किया था। जब ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम खत्म हुआ, तब इवांका से पूछा गया की उन्हें ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम कैसा लगा। इसके जवाब में इवांका ने कहा-“ये कार्यक्रम बहुत ही शानदार लगा”। बता दें कि इवांका इससे पहले भी भारत आ चुकी है। इसके बावाजूद भारत के लोग ट्रम्प और उनकी फेमिली के लिए काफी एक्साइटेंड है।
#WATCH US President Donald Trump's daughter Ivanka Trump on being asked if she enjoyed the 'Namaste Trump' event: Spectacular! pic.twitter.com/L8Q87GcQTj
— ANI (@ANI) February 24, 2020
इसी के साथ इवांका ने दोबारा भारत आने पर भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत फिर आना उनके लिए बहुत ही बड़े सम्मान की बात है। जब ‘नमस्ते ट्रम्प’ कार्यक्रम खत्म हुआ तो भारत के लोगों में ट्रम्प की फेमिली को लेकर काफी खुशी दिखाई दी। शो खत्म होने के बाद लोगों ने इवांका और ट्रम्प फेमिली के साथ कई सारी सेल्फी क्लिक की। पिछले कई दिनों से ट्रम्प के भारत आने की तैयारियां जोरो पर चल रही थी। फाइनली आज अमेरिका की ट्रम्प फेमिली ने भारत में अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत की।
आपको बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच हैं। वे आज सुबह अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर उतरे थे। उनके स्वागत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। इसके बाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 22 किमी लंबा रोड शो किया।