New Delhi: कोरोना वायरस का कहर इस समय अमेरिका पर टूट कर बरस रहा है। अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार की सुबह एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने घोषणा की है कि अमेरिका में अगले आदेश तक किसी भी बाहरी देश के व्यक्ति के रहने पर बैन लगा रहेगा।
अमेरिकी सरकार ने ये फैसला कोरोना संकट के कारण कठिन समय को देखते हुए लिया है। कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे अमेरिका ने इमीग्रेशन को रोकने का फैसला किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ट्वीट में ये घोषणा करते हुए बताया कि अब किसी भी बाहरी व्यक्ति को अगले आदेश तक अमेरिका में बसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। डोनाल्ड ट्रम्प ने यह निर्णय उस इकोनमी क्राइसिस को देखते हुए लिया है जो कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में हुई है।
In light of the attack from the Invisible Enemy, as well as the need to protect the jobs of our GREAT American Citizens, I will be signing an Executive Order to temporarily suspend immigration into the United States!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 21, 2020
डोनाल्ड ट्रम्प के इस फैसले ये तो पूरी स्पष्ट है कि अब कोई भी दूसरे देश का नागरिक अगले आदेश तक अमेरिका का नागरिक नहीं बन सकेगा और न ही इसके लिए आवेदन कर सकता है। बता दें कि दुनिया भर के लोग जॉब्स और बिजनेस के लिए अमेरिका जाते हैं। लेकिन कुछ समय वहां बिताने के बाद वहीं की नागरिकता के लिए अप्लाई करते हैं। बता दें कि अमेरिका में यूरोप, लैटिन अमेरिका और एशियाई देशों से काफी बड़ी संख्या में लोग जाते हैं, और वहां के नागरिक बन जाते है।
लेकिन अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐसे किसी भी बाहरी लोगों के इमिग्रेशन पर अपने अगले आदेश तक के लिए बैन लगा दिया है। वैसे इन लोगों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये बैन अभी अस्थायी रूप से लगाया गया है।
वहीं बात करें अमेरिका में कोरोना वायरस के प्रकोप की तो पिछले दो महीनों में अमेरिका के अंदर 1 करोड़ से ज्यादा लोग अपनी जॉबलेस हो गए हैं, साथ ही जो कई बिजनेस भी स्टॉप हो गए है। जिसके बाद लोग बेरोजगार लोगों के लिए शुरू की गई सरकार की सुविधाओं के लिए अवेदन करने लगे है। इस सब के अलावा अमेरिका का बिजनेस भी काफी खराब स्थिति में चल रहा है। खुद डोनाल्ड ट्रम्प ने इस फैसले को लेने के लिए यही कारण बताया है।