भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को किस चीज की अंतिम मुकाबले में 372 रनों की करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में भारतीय टीम द्वारा न्यूजीलैंड टीम को फॉलोऑन ना खिलाने और दूसरी पारी देर से घोषित करने पर सवाल उठने लगे थे। जिसके बाद अब टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने अब सब सवालों का जवाब दिया है।
युवा खिलाड़ियों को मिले प्रैक्टिस का मौका इसलिए नहीं दिया फॉलोआन
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कीवी टीम को हराने के बाद कहा मुकाबले में काफी समय बच रहा था। हमारी टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी शामिल है ऐसे में हम चाहते थे कि उन्हें भी फील्ड पर ज्यादा वक्त बिताने का मौका मिले। मुंबई के वानखेडे क्रिकेट ग्राउंड की पिच काफी टर्न और उछाल था।
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा हमें मालूम था कि मुकाबले के चौथे दिन विकट टर्न लेगा। हमारे पास काफी समय भी था इसलिए हमने अपने खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने का मौका दिया। इसी के चलते भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को फॉलोआन खिलाने से मना किया।
जयंत यादव कि प्रदर्शन को सराहा
द्रविड़ ने आगे कहा कानपुर में मुकाबला भारतीय टीम जीतने से चूक गई थी। अगर दूसरी तरफ मुंबई के वानखेड़े में मुकाबला पूरी तरीके से एकतरफा रहा हमारी टीम ने काफी मेहनत की इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है।
राहुल द्रविड़ ने टीम के युवा खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा सभी खिलाड़ी बेहतरीन खेले इसके अलावा उन्होंने जयंत यादव की भी तारीफ की। द्रविड़ ने कहा जयंत यादव ने कल और आज भी लाइन लेंथ के मुताबिक गेंदबाजी की है।
ये भी पढ़ें- रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास; मुरलीधरन, एंडरसन और अनिल कुंबले के साथ खास लिस्ट में हुए शामिल
इसी के साथ उन्होंने कानपुर टेस्ट में शतक बनाने वाले श्रेयस अय्यर मुंबई टेस्ट में शानदार शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल न्यूजीलैंड की टीम को सस्ते में समेटने के लिए सिराज अक्षर पटेल आदि खिलाड़ियों की भी तारीफ की।
मयंक ने प्रशस्त किया भारतीय टीम के जीत का मार्ग
मुंबई टेस्ट में भारत के लिए पहली पारी में शानदार 150 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल ने अक्षर पटेल शानदार शतक के साथ भारतीय टीम की जीत की नींव रख दी थी। दोनों की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के सामने बढ़त हासिल की। जिसका नतीजा है कि आज भारतीय टीम ने मुंबई टेस्ट अपनी मुट्ठी में कर लिया है। अग्रवाल ने दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ा था।
इन गेंदबाजों की बदौलत चौथे दिन मुकाबला जीतने में कामयाब रही टीम इंडिया
न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए आर अश्विन और काफी दिनों बाद टीम में वापसी करने वाले जयंत यादव के सामने पूरी तरीके से नतमस्तक नजर आई। इन दोनों गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड की पारी की कुल 8 विकेट अपने नाम किए।
रविचंद्र अश्विन ने लगभग 23 ओवर गेंदबाजी करते हुए 9 मेडन फेंकने के साथ 34 रन देकर 4 कीवी खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि जयंत यादव ने 14 ओवर में 4 मेडन ओवर फेंक कर 49 रन देते हुए चार खिलाड़ियों को आउट किया। इन दोनों के अलावा अक्षर पटेल भी एक विकेट लेने में कामयाब हुए। जबकि टॉम ब्लेंडर रन आउट होकर पवेलियन लौटे।