इस समय सभी देश कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं। इस कोरोना वाय’रस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी देशों में लॉकडाउन लगाया गया है। जहां एक तरफ कोरोना के कहर से सभी देश परेशान है वहीं इसी बीच दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है।
कोरोना के कहर के बीच खबर है कि दुबई की एक इमारत में आ’ग लग गई थी और आसपास का पूरा आसमान धुँए से भर गया। ये आग दुबई हवाई अड्डे के पास उम्म रामूल इलाके में लगी थी। वहीं इस इमारत में एक कार गैरेज और एक कॉन्ट्रैक्ट कंपनी थी। वहीं इस इमारत में लगी आग के दौरान किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
वहीं इमारत में आगे लगने के बाद दुबई सिविल डिफेंस सात मिनट के भीतर आग स्थल पर पहुंच गया और इस आग को 10:36 बजे तक काबू पा लिया था। वहीं इस मामले को लेकर दुबई सिविल डिफेंस के एक अधिकारी ने कहा कि दुबई हवाई अड्डे के पास दुबई के उम्म रामूल इलाके में एक ठेका कंपनी की इमारत में शनिवार को आग लग गई, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ।
@gulf_news @khaleejtimes #dubaiFire
Fire near @DXB pic.twitter.com/AoIy5uE6fu
— @Peace (@4SocialPeace) May 9, 2020
एक प्रवक्ता ने पुष्टि की ये आग 8।50 बजे लगी वहीं इस घटना की सूचना देने के लिए एक आपातकालीन कॉल आया और अल रशीदिया स्टेशन से अग्निशामकों को सात मिनट के भीतर घटनास्थल पर ले जाया गया। जिसके बाद कुछ समय बाद इस आग पर काबू पा लिया गया। वहीं अब आग के पीछे का कारण निर्धारित करने के लिए एक जांच की जाएगी।
आपको बता दें, इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह के 47 मंजिला एबको टॉवर में हाल ही में देर रात को लगी थी। वहीं आ’ग लगने की खबर मिलने के बाद फा’यर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने इमारत में लगी आग पर बुझाया और यहां पर पार्किंग के अलावा पूरी इमारत को खाली करवाने में मदद भी की। वहीं शारजाह की इस आवासीय टॉवर में लगी आग के कारण 12 लोग घा’यल हुए जिसमें से 10 नाबालिग थे। वहीं तीन लोगों का इलाज घट’नास्थल पर ही किया गया।