कोरोना वाय’रस इस वक्त पूरी दुनिया में महा’मारी का रूप ले चुका है। कोविड-19 की वजह से अब तक करीब 63 हजार लोगों की जा’न जा चुकी है। वहीं 11 लाख से ज्यादा लोग पूरी दुनिया में इस खतर’नाक वाय’रस से ल’ड़ रहे हैं। अकेले सिर्फ अमेरिका की बात किया जाए तो बीते 24 घंटे के भीतर 1480 लोगों ने जा’न गंवा’ई हैं।
कोरोना वा’यरस के बढ़ते प्रको’प को देखते हुए दुनिया के कई देशों ने अपने यहां लॅाकडा’उन की घोषणा कर दी है। इसी क’ड़ी में अब कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए दुबई में 2 सप्ताह के लिए 24 घंटे तक लॅाकडाउन का ऐलान किया गया है। सं’कट और आप’दा प्रबंधन के लिए सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के अनुसार, दुबई में Lockdown को बीते शनिवार को रात 8 बजे से शुरू होने वाले दो सप्ताह की अवधि के लिए बढ़ाया गया है।
#Dubai extends its sterilisation programme to 24 hours a day for two weeks and enforces strict restrictions on movement, with legal action to be taken against violators. pic.twitter.com/1vTDeg6i8A
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) April 4, 2020
वहीं संयुक्त अरब अमीरात ने स’ख्त कदम उठाते हुए कहा है कि अगर कोई लॅाकडाउन का उल्लं’घन करता है तो उसे का’नूनी कार्यवाही से गुजरना पड़ सकता है।हालांकि आम लोगों का ध्यान में रखते हुए सभी भोजन के आउटलेट, फॅार्मेसी, खाद्य और दवा वितरण सामान्य रूप से जारी रहेंगे, ताकि लोगों को किसी भी तरह की दि’क्कत का सामना न करना पड़ा। इसके अलावा लोगों को अपने घरों पर रहने के लिए जोर दिया गया है।
आपको बता दें, इस वक्त सबसे ज्यादा कोरोना वायर’स से संक्र’मित लोगों के मामले अमेरिका में हैं। यहां पर अब तक 2,90,920 लोग कोरोना की चपे’ट में आ चुके हैं। इसके अलावा 7,844 लोगों की मौ’त हो चुकी है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में अमेरिका में कोरोना वायरस और भी अधिक विक’राल रूप धारण कर सकती है। अमेरिका के अलावा इटली और स्पेन में कोरोना वा’यरस के मामले तेजी से बढ़ते हुए दिख रहे हैं।