अयोध्या से पहले ही दुबई में बन जाएगा श्रीराम जी का भव्य मंदिर,अगले साल दीपावली तक श्रद्धालु कर पाएंगे दर्शन

भारत में हर एक हिन्दू राम की नगरी कही जाने वाली अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर बनने का बहुत ही ज्यादा बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन आपको बता दें कि अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनने से पहले दुबई में प्रभु श्री राम का शानदार मंदिर बनने जा रहा है।

दुबई में बनने वाले इस भव्य मंदिर में श्रीराम के अलावा कई और हिंदू देवी देवताओं के 11 मूर्ति की स्थपना होगी। दुबई में बन रहा राम जी का ये मंदिर अगली साल 2022 की दीपावली के मौके पर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।

1 8

इस मंदिर का निर्माण कार्य uae की राजधानी आबू धाबी के BAPS की संस्था गुजरात की तरफ से बनवाया जा रहा है, नई रिपोर्ट के अनुसार दुबई इस मंदिर का निर्माण भी दो साल के अंदर पूरा हो जाएगा। दुबई में बन रहे इस श्री राम मंदिर का निर्माण सिंधी गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से किया जा रहा है।

पिछले साल अगस्त में कोरोना वायरस महामारी काल के दौरान दुबई के इस मंदिर की नींव रख कर इसके निर्माण का किया गया था। दुबई के पब्लिक डेवलपमेंट अथॉरिटी के अनुसार, दुबई शहर के जेबेल अली इलाके में स्थित गुरु नानक सिंह दरबार के पास इस मंदिर के निर्माण का काम किया जा रहा है, दुबई में इस मंदिर का काम सिंधी गुरु दरबार की तरफ से आगे बढ़ाया जा रहा है।

1 9

हाल ही में दुबई के एक बैंक में काम करने वाले विवेक तिवारी ने कहा है कि सिंधी गुरु दरबार मंदिर यहां पर मौजूद हिंदुओं के पुराने मंदिरों में से एक है, जिसकी शुरुआत साल 1950 में हुई थी। दुबई के इस मंदिर के ट्रस्ट के मेंबर में से एक राजू श्रॉफ है, हाल ही में उन्होंने कहा है कि- ‘ये मंदिर यूनाइटेड अरब अमीरात और दुबई में लोगों के खुले विचारों और मानसिकता की पहचान है।”