सभी देशो में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है और अभी तक इस वायरस से वजह से कई हज़ारों लोगों की जा’न जा चुकी है। वहीं अब ये वायरस ज्यादा से ज्यादा लोगों में ना फैले, इसके लिए सभी देशों ने लॉकडाउन का तरीका अपनाया है। वहीं इस लॉकडाउन के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दुबई प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है।
देश में हुए लॉकडाउन के बीच दुबई प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अगले आदेश तक शादी और तलाक सब पर रोक लगा दी है। जिसके बाद अब यहां पर शादी का कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा। साथ ही तलाक जैसे मामले भी दर्ज नहीं किए जायंगे।
कोरोना वायरस इस फैसले को लेकर दुबई के जस्टिस डिपार्टमेंट ने कहा है कि लोगों की भीड़ जुटने से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल सकता है और इस वजह से निकाह और तलाक दोनों को अगले आदेश तक सस्पेंड किया जा रहा है। बता दें, यूएई में एक पुरुष को चार औरतों के साथ निकाह की कानूनी इजाजत है। जिसकी वजह से यहां पर निकाह और तलाक की बहुत सारी अर्जी रोजाना आती रहती है।
इसी के साथ इस फैसले को लेकर फैमिली कोर्ट के जस्टिस खालिद अल हसनी ने जानकारी दी है कि विभाग की वेबसाइट पर जिन जोड़ों ने शादी और निकाह की औपचारिकता पूरी कर ली है वो मौजूदा समय में अपने परिवार के बीच किसी भी तरह का शादी या रिसेप्शन पार्टी नहीं करेंगे।
आपको बता दें, दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 88 हजार लोगों की मौ’त हो चुकी है और 15 लाख से अधिक लोग इस वायरस से सं’क्रमित हो चुके हैं। वहीं दुबई में अभी तक कोरोना वायरस के 2000 से ज्यादा केस सामने आए हैं और अभी तक इस वायरस की वजह से 12 लोगों की मौ’त हो चुकी है। जिसके बाद यहां पर बहुत सख्त लॉकडाउन लागू किया गया है।