New Delhi: कोरोना वायरस जिस तरह से दुनिया भर में अपने पैर पसार रहा हैं उसे देखते हुए कई बड़े फैसले लिए जा रहे है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई देशो की सरकारे हर मुमकिन कोशिश कर रही है। हाल ही में खबर आई हैं कि दुबई ने अपने फेमस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को एक बहुत बड़े अस्पताल के रूप में बदल दिया है।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को लगभग 3 हजार कोरोना वायरस आइशोलेशन बेड वाले अस्पताल में बदल दिया गया है। कोरोना वायरस के अस्पताल में बदला वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के लिए काफी बड़ी मात्रा में नर्सों और डॉक्टर्सों की टीम काम पर लगाई गई है। यहां कोरोना वायरस के कई सारे मरीज आए है।
दुबई के हैल्थ ऑफिशियल ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि वो देश में होने वाली किसी तरह की हैल्थ इमरजेंसी से लड़ने के लिए पूरी तरह से रैडी है। खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार दुबई हैल्थ अथॉरिटी के महानिदेशक हमीद अल कुटामी ने पिछले हफ्ते एक न्यूज चैनल सम्मेलन में कहा था कि दुबई के बाकी एरिया अस्पतालों की स्थापना करेंगे।
उन्होंने कहा कि “हमारे पास आने वाले दिनों में दुबई के दो से अधिक फील्ड अस्पताल होंगे जो किसी भी इमरजेंसी वाली स्थिति के लिए तैयार होंगे।” उन्होंने संकेत दिया था कि दुबई में पहले से ही कोरोना वायरस मरीजो के लिए 4,000-5,000 अस्पताल के बिस्तर उपलब्ध हैं। जिसमें हजारों मरीज अस्पताल में भर्ती हो सकतेहै। उन्होंने कहा कि कुछ संगरोध रोगियों को फावइव स्टार होटलों में रखा जा रहा था और यदि आवश्यकता हो तो इन होटलों को संभवतः अस्पतालों में भी ट्रासंफर किया जा सकता है।
14 अप्रैल मंगलवार को UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोरोना वायरस के 412 नए मामलों की घोषणा की है, इन नए केस के साथ देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4,933 हो गई है। इन टोटल कोरोना केस में से 933 वायरस पॉजिटिव लोग पूरी तरह से ठीक हो गए है। इसके अलावा उन्होंने देश में कोरोना से हुई 3 एक्सपेट्स की मौत की भी जानकारी दी।