ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड की टीम जीत की राह पर है। पहली पारी में 325 रन बनाने वाली अंग्रेज टीम ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 292 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं और यहां से उसे जीत के लिए 79 रन चाहिए। अभी भी उसके चार विकेट शेष हैं।
इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए। जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 192 गेंदों पर 9 चौके और 9 छक्के लगाकर 148 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को मुकाबला जीतने के लिए चार विकेट चाहिए।
बेन स्टोक्स ने धमाकेदार सेंचुरी ठोक रचा इतिहास
बेन स्टोक्स ने 56वें ओवर में अपनी धमाकेदार सेंचुरी पूरी की। इस दौरान उन्होंने इस ओवर में तीन छक्के जड़े। इसके साथ ही बेन स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की तरफ से एक ओर में सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाडि़ोयं की फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर आ चुके हैं।
जीत की ओर इंग्लैंड
सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए अंग्रेज टीम को सिर्फ 79 रनों की दरकार है और उसके कप्तान बेन स्टोक्स 148 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
अब तक ने 194 गेंदों का सामना कर चुके हैं इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और 9 छक्के निकल चुके हैं। उनका साथ निभा रहे हैं स्टुअर्ट ब्रॉड जिन्होंने 27 गेंदों पर 11 रन बना लिए हैं। जबकि बेन स्टोक्स 112 गेंदों पर 83 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 35 गेंदों पर 18 रन बनाए थे।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का ऐसा रहा है प्रदर्शन
एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 100.4 ओवर बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट खोकर 416 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने 101.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 279 रन बनाए थे।
कंगारू टीम के लिए पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 110 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर ने 66 रनों का योगदान दिया था। सेकंड इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 77 रन ख्वाजा के बल्ले से निकले थे। डेविड वॉर्नर ने 25 रन बनाए थे स्टीव स्मिथ ने 34 रनों का योगदान दिया था।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के अब तक छह विकेट गिरा दिए हैं। सबसे ज्यादा दो-दो विकेट मिचेल स्टार्क और पैटकमिंस ने लिए हैं। जबकि जोश हेजलवुड के खाते में एक विकेट गया है। जबकि ट्रेविस हेड चार और गेंदबाजी करके 23 रन खर्च कर चुके हैं और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला है। दूसरी तरफ 11 ओवर गेंदबाजी करने वाले कैमरून ग्रीन भी 63 रन खर्च करने के बाद भी एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए हैं।
ये भी पढ़े- हार्दिक पांड्या के साथी क्रिकेटर ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा, 146 के तूफानी स्ट्राइक से मचा रहा तबाही