ENG vs AUS, Ashes: इन दिनों क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज की शानदार शुरुआत हो गई है। इंग्लैंड स्ट्रीट बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन के की समाप्ति तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने 5 विकेट खोकर 311 रन स्कोर बोर्ड पर लगा लिए हैं। मेहमान टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 126 रन बनाए हैं और एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर नाबाद हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि इस सीरीज के साथ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र की भी शुरुआत हो गई है। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली क्रिकेट इंग्लैंड की टीम ने 393 रन पर 8 विकेट खोकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। ऐसे में अभी भी मेहमान टीम मेजबानो से 82 रन पीछे चल रही है।
इस मैदान पर कंगारू टीम के लिए सलामी बल्लेबाज ने 26 वर्ष बाद लगाई है सेंचुरी
आपको बताते चलें कि क्रिकेट स्टेडियम के लिए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इस मुकाबले में बेहतरीन सेंचुरी लगाई है। उन्होंने इस मुकाबले की पहली पारी में सेंचुरी पूरी करने के साथ एक रिकॉर्ड भी अपने नाम पर दर्ज करवा लिया है।
उन्होंने 2022 के बाद से अभी तक सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में जो रूट की बराबरी की है। जो रूट और उस्मान ख्वाजा ने 2022 से लेकर अब तक 7-7 सेंचुरी लगाई है। इस मामले में नंबर दो पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो आते हैं जिनके नाम पर तब से लेकर अब तक 6 सेंचुरी दर्ज हैं।
उस्मान ख्वाजा से पहले मार्क टेलर कर चुके हैं ऐसा कारनामा
उस्मान ख्वाजा ने मुकाबले में शतक लगाते ही नाम पर एक और रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। उस्मान ख्वाजा 26 वर्ष बाद ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज के तौर पर एशेज सीरीज में एजबेस्टन में सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त कर चुके हैं।
उनसे पहले यह कारनामा मार्क टेलर ने किया। मार्क टेलर ने 1997 के दौरान एजबेस्टन में एशेज सीरीज के एक मुकाबले में 129 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया बांग्लादेश का करेगी दौरा, सामने आया वनडे और टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल, जानिए यहां
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली इनिंग में उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक लगाया है जबकि एलेक्स कैरी 52 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं ट्रेविस हेड ने 50 रन और कैमरून ग्रीन ने 38 रनों का योगदान दिया है। दूसरी तरफ मेजबान टीम के लिए मोइन अली और स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो-दो विकेट प्राप्त किए हैं।
मेजबानो के लिए जो रूट ने लगाई थी सेंचुरी
मुकाबले की पहली पारी में मेजबान टीम के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने 118 रनों की नाबाद पारी के दौरान 152 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्के लगाए थे। उन्होंने उस दौरान अपने टेस्ट कैरियर का 30 वा शतक लगाया था। ऐसा करने के साथ ही उन्होंने क्रिकेट जगत के दिग्गज खिलाड़ी रहे डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा था। डॉन ब्रैडमैन नाम पर 29 शतक दर्ज हैं। जबकि जो रूट 30 शतक लगाकर उनसे आगे निकल गए हैं।
गौरतलब है कि मुकाबले की पहली पारी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट नाथन लियोन के खाते में गए थे। इसके लिए उन्हें 149 रन खर्च करने पड़े थे। दूसरी तरफ जोश हेजलवुड दो विकेट लेने में कामयाब रहे थे जबकि स्कॉट बोलैंड और कैमरे ग्रीन को एक-एक विकेट मिला था।
ये भी पढ़ें : 1983 और 2011 का विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया की संयुक्त बेस्ट प्लेइंग इलेवन, देखें लिस्ट