ENG vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान हो चुका है। दिसंबर माह में इस सीरीज का आयोजन किया जाएगा।
इंग्लैंड की टीम में पहली बार सरे के हरफनमौला विल जैक (Will Jack) को टीम में जगह मिली है। साथ ही लियाम लिविंगस्टोन (Liam leavingstone )को भी टीम में जगह दी गई है।
इंग्लैंड की टीम को पाकिस्तान के टूर पर तीन टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। सीरीज का पहला मैच 1 दिसंबर से रावलपिंडी में खेला जाना है। दूसरा मुकाबला 9 दिसंबर से मुल्तान में होगा। जबकि सीरीज का तीसरा एवं आखिरी मैच 17 दिसंबर से कराची स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस खिलाड़ी कि अंग्रेज टीम में हुई तकरीबन 3 साल बाद वापसी
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर में खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कीटन जेनिंग्स कि इंग्लैंड की टीम में इस साल 2019 के फरवरी महीने के बाद पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई है। जबकि बेन डकेट(Ben Ducket) को साल 2016 के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान की सरजमी पर इंग्लैंड की टीम खेल चुकी है T20 सीरीज (ENG vs PAK)
आपको बताते चलें अभी हाल ही में पाकिस्तान की सरजमीं पर इंग्लैंड की टीम T20 सीरीज खेलने आई थी जहां पर उसने सात टी-20 मुकाबलों की सीरीज में 4-3 से जीत हासिल की। आखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 210 रन बनाए थे जवाब में पाकिस्तान की टीम 142 रन ही बना पाई। सातवा T20 मुकाबला जीतने के साथ ही इंग्लैंड की टीम 4–3 से सीरीज जीतने में कामयाब रही थी।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: दूसरे T20 में बने कुल 18 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो रोहित शर्मा ने किया कमाल
आपको बताते चलें कि ऐसा पहली बार होगा जब इंग्लैंड की टीम साल 2005 के बाद पाकिस्तान की सर जमी पर टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी। इस सीरीज के पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पाकिस्तान की सरजमीं पर साल 2005 में टेस्ट सीरीज आयोजित की गई थी। जिसमें पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 2-0 से हराया था।
पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मुकाबलों के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है (ENG vs PAK) :-
An exciting, 15-strong squad for our Test series in Pakistan in December!
🏴 #ENGvPAK 🇵🇰
— England Cricket (@englandcricket) October 12, 2022
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, विल जैक्स, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड।
ये भी पढ़ें- IND vs WA-XI: दूसरे अभ्यास मैच में भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाई, रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत फेल