एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया को मिली शर्मनाक हार, 377 रन भी नहीं बचा सकी भारत, सीरीज 2-2 से बराबर

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया टेस्ट मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के दमदार शतकों की बदौलत अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले को मेजबान टीम ने 7 विकेट से जीता है। एजबेस्टन टेस्ट जीतने के साथ ही इंग्लैंड की टीम में टेस्ट सीरीज स्कोर 2-2 से बराबर करने में सफलता हासिल की है। मेजबान टीम ने मेजबान टीम ने चौथी पारी में महज 3 विकेट खोकर भारत द्वारा दिए गए 378 रन के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है।

चौथी पारी में इंग्लैंड की टीम को अंतिम दिन जीत के लिए 119 रनों की दरकार थी।रूट और जॉनी बेयरस्टो की दमदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने लंच से पहले ही जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने मुकाबले में नाबाद 142 रन और जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 114 रन की पारी खेली।

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया ने 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने का बेहद शानदार मौका गंवा दिया है।भारतीय टीम ने साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में 1-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। रोहित शर्मा और केएल राहुल के बगैर खेलने उतरी भारतीय टीम अगर जीतना हासिल कर पाती तो कम से कम मुकाबले को ड्रॉ ही करा लेती मगर इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाजों की चौथी पारी में घिग्घी बंध गई।

मेजबान टीम ने चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन चेज किया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने क्रिकेट के इतिहास में 5 वीं बार 300 रन या उससे अधिक का टारगेट हासिल किया है। टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया है।इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने साल 2019 में लीड्स में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया था।

जॉनी बेयरस्टो ने लगाया 12वां शतक

इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट करियर का 12 वां शतक लगाया है। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 106 रन बनाने वाले जॉनी बेयरस्टो ने दूसरी पारी में भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 142 रनों की नाबाद पारी खेली है।उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया है। दूसरी तरफ जो रूट ने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर का नौवां शतक लगाया है। एजबेस्टन टेस्ट की चौथी इनिंग में उन्होंने 106 रन बनाएं। और यह उनके कैरियर का कुल 28 शतक था।