PAK vs ENG : पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम पहले ही 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
वहीं अपने तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम ने 18 साल के एक खिलाड़ी को मौका दिया है यह खिलाड़ी है लेग स्पिनर रेहान अहमद। पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में रेहान अपना इंटरनेशनल डेब्यू करेंगे। रेहान अहमद ने कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रैंडन मैकुलम को काफी ज्यादा प्रभावित किया था। जिसके कारण उन्हें टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड टीम 17 साल बाद पाकिस्तान के दौरे पर है और इस दौरान इंग्लैंड टीम ने यह टेस्ट सीरीज अपने नाम भी कर ली है रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को शिकस्त दी थी
जिसके बाद मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिली। इस जीत के साथ इंग्लैंड टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लिया। वहीं तीसरा टेस्ट मैच शनिवार यानी 17 दिसंबर से शुरू होना है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स ने चला बड़ा दांव, शाहरुख खान की टीम केकेआर के इस धुरंधर खिलाड़ी को अपने टीम में किया शामिल
प्लेइंग इलेवन में किए दो बदलाव
तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है इस मैच के लिए इंग्लैंड टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं जिसमें विल जैक्स की जगह टीम ने रेहान अहमद को जगह दी है।
वही जेम्स एंडरसन को आराम दिया गया है तथा उनकी जगह बेन फोक्स को टीम में मौका दिया गया है। यानी पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम चार गेंदबाजों के साथ उतरेगी जिसमें दो तेज गेंदबाज के रूप में मार्क वुड और ओली राबिंसन है तो वही स्पिनर अहमद और जैक लीच होंगे।
इसके अलावा इंग्लैंड के पास तीसरे गेंदबाज के रूप में कप्तान बेन स्टोक्स रहेंगे। ऐसे में अहमद मैदान पर उतरते ही एक नया रिकॉर्ड बना देंगे। बता दे कि अहमद की उम्र अभी 18 साल 126 दिन है जब वह तीसरे टेस्ट मैच के लिए कराची के मैदान पर कदम रखेंगे तो वह इंग्लैंड की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।
शेन वार्न ने की थी तारीफ
हाल ही में शेन वार्न का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने अहमद की तारीफ की थी। शेन वार्न ने अहमद की प्रतिभा को पहले ही पहचान लिया था। अहमद ने अंडर-19 विश्व कप में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 12 विकेट अपने नाम किए थे।
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन स्टोक्स (कप्तान), ऑली पोप, जो रूट, जैकी क्रॉली, हैरी ब्रूक, ऑली रॉबिन्सन, बेन फोक्स, रेहान अहमद, मार्क वुड, जैक लीच, बेन डकेट.