Highest ODI Score: इंग्लैंड ने रच दिया इतिहास, वनडे क्रिकेट में बना डाले 498 रन, टूटे रिकॉर्ड्स

Highest ODI Score: इंग्लैंड (England) और नीदरलैंड (Netherland) के बीच खेले गए एक मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इतिहास रचा है। नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में स्कोरबोर्ड पर कुल 498 रन लगाएं।

अंग्रेजों द्वारा बनाए गए 498 रन किसी भी टीम द्वारा वनडे क्रिकेट की किसी एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इंग्लैंड ने यह कारनामा करते हुए 50 ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 498 रन लगाए। मुकाबले में एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 500 रनों के आंकड़े को पार कर जाएगी मगर ऐसा संभव नहीं हो सका।

जोस बटलर ने बनाए सबसे ज्यादा रन

JOS BATLER ENGआपको बताते चलें कि इंग्लैंड के खिलाफ ओडीआई मुकाबले में इंग्लैंड की तरफ से तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाने में सफलता पाई।

इंग्लैंड की तरफ से शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में जोस बटलर (162 रन) जिन्होंने 70 गेंदें खेलकर अपने बल्ले से तूफान मचाया। उनकी 162 रनों की पारी में कुल 7 चौके और 14 छक्के शामिल हैं। दूसरी तरफ लियाम लिविंगस्टोन ने महज 22 गेंदों पर 66 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए।

इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी पर एक निगाह

ENG2

इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में जेसन रॉय 7 गेंदें खेलकर 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिल सॉल्ट ने 93 गेंदों पर 14 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 122 रनों की पारी खेली। डेविड मालान ने 109 गेंदों पर नौ चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 125 रन बनाए।

जोस बटलर ने 70 गेंदों पर 162 रनों की पारी के दौरान 7 चौके और 14 छक्के उड़ाए। इयोन मोर्गन 1 गेंद पर 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। लियम लिविंगस्टोन ने 22 गेंदों पर 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दौरान 6 चौके और 6 छक्के लगाए।

इंग्लैंड की पारी के दौरान देखने को मिली बड़ी बड़ी साझेदारियां

ENG TOP3आपको बताते चलें कि पहले बैटिंग करने वाली इंग्लैंड टीम की तरफ से पारी में कुल 26 सिक्स लगे। वही 34 चौके भी आए। और इस मुकाबले के दौरान खास बात यह रही कि इंग्लैंड के जिस बल्लेबाज ने भी रन बनाए हैं हर किसी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 100 से ज्यादा का रहा है।

दूसरी तरफ अगर मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में स्काई अप्रत्याशित चीजें देखने को मिली। अंग्रेज बल्लेबाज डेविड मलान और पी सॉल्ट के बीच 170 गेंदों पर 222 रनों की बड़ी पार्टनरशिप हुई। जबकि जोस बटलर और डेविड मलान के बीच 90 गेंदों पर 184 रनों की साझेदारी हुई। दूसरी तरफ लियाम लिविंगस्टोन और जोस बटलर (Josh Butler) ने मिलकर महज 32 गेंदों पर 91 रन ठोक डाले।

इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर (Highest ODI Score)

3 18

 

अंग्रेजों ने नीदरलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में 498 रन स्कोर बोर्ड पर लगा कर एकदिवसीय क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले भी 2 सबसे बड़े स्कोर इंग्लैंड के नाम पर ही दर्ज हैं।ऐसे में अब वनडे क्रिकेट के 3 सबसे बड़े स्कोर इंग्लैंड के नाम पर दर्ज हो गए हैं।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने साल 2006 में पाकिस्तान के विरुद्ध 3 विकेट खोकर 444 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। इसके बाद इंग्लैंड ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध छह विकेट खोकर 481 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाए थे। और अब अंग्रेज टीम ने साल 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 498 रन लगाए हैं।

वनडे फॉर्मेट में सबसे बड़े स्कोर (Highest ODI Score): 498/4 – इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स (17 जून 2022) 481/6 – इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (19 जून 2018) 444/3 – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (30 अगस्त 2016) 443/9 – श्रीलंका बनाम नीदरलैंड्स (4 जुलाई 2006) 439/2 – साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज (18 जनवरी 2015)

ये भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी तो आवेश खान के विकेट का चौका, टीम इंडिया ने अफ्रीका केे खिलाफ ऐसे मचाया धमाल