भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा व आखिरी वनडे मैच मंगलवार 17 जुलाई को हेडिंग्ले के लीड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.
आपकों बता दें, कि इस तीसरे वनडे मैच का टॉस इंग्लैंड टीम ने जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत और इंग्लैंड की टीमें इस निर्णायक मुकाबले को जीत तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 के अंतर से अपने नाम करना चाहेगी.
इस पिच को लेकर बताया जा रहा है, कि यह पिच तेज गेंदबाजो को अच्छी खासी मदद करेगी. भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इससे पहले सीरीज के दो वनडे मैच हुए थे.
जिसका पहला मैच तो भारत की टीम ने बड़े ही आसानी से 8 विकेट से जीत लिया था. वही इस वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंग्लैंड की टीम ने 86 रन के बड़े अंतर से जीत लिया था.
इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, सुरेश रैना, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार
इंग्लैंड : जेम्स विंस, जॉनी बेरिस्टों, जो रूट, इयान मॉर्गन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, डेविड विली, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड, आदिल रशिद