Eoin Morgan: भारत के खिलाफ सीरीज़ से पहले इंग्लैंड के कप्तान ने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी में 35 साल की उम्र में 16 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेली।

हैरानी वाली बात यह है कि Eoin Morgan ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला उस दौरान किया है जब इंग्लैंड की टीम अपनी ही सरजमीं पर भारत के खिलाफ 1 टेस्ट, तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेलेगी।

अंग्रेजों ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का पहला खिताब जीता था Eoin Morgan की अगुवाई में

morgan 3Eoin Morgan के इंटरनेशनल क्रिकेट के रिटायरमेंट के कुछ दिनों पहले ही मीडिया में इस बारे में चर्चा चल रही थी कि इंग्लैंड के कप्तान Eoin Morgan जल्दी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकता है और हुआ भी कुछ ऐसा ही।

Eoin Morgan इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड (England) की टीम ने साल 2019 का वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इस पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने 126 एकदिवसीय मुकाबलों में इंग्लैंड का नेतृत्व किया है जिसमें 76 मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम को जीत मिली है।

ऐसा रहा है वनडे और टेस्ट में Eoin Morgan का प्रदर्शन

morgan 43Eoin Morgan ने अपने क्रिकेट कैरियर में 248 ओडीआई मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतकों की बदौलत 7701 रन बने हैं। टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी को अधिक मौके नहीं मिले हैं लेकिन उन्होंने 16 टेस्ट मुकाबले खेल कर दो शतकों के साथ कुल 700 रन बनाए हैं।

T20 क्रिकेट में शानदार रहा है Eoin Morgan का करियर

Eoin Morgan ने कुल 72 T20 मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम का नेतृत्व किया है। इस दौरान इंग्लैंड की टीम 42 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब रही है। इयोन मोर्गन ने अपने T20 करियर में कुल 115 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिनमें उन्होंने 136.18 के स्ट्राइक रेट के साथ और 14 अर्धशतक की बदौलत 2458 रन बनाए हैं।

इस टीम के लिए खेला था पहला इंटरनेशनल मुकाबला

2 103

Eoin Morgan एक आयरिश खिलाड़ी थे। उनका जन्म आयरलैंड की राजधानी डबलिन में हुआ था। और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट डेब्यू भी इंग्लैंड के लिए किया था। उन्होंने अपनी डेब्यू मुकाबले में 5 अगस्त 2006 को स्टार्ट लाइन के खिलाफ ओडीआई मुकाबला खेला था। दौरान उन्होंने अपनी पारी के दौरान 99 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें- आखिरी 2 गेंद पर चाहिए थे 7 रन, फिर उमरान मलिक ने ऐसे पलटा मैच और आयरलैंड के जबड़े से छीन लिया जीत