वर्तमान में भारतीय सरजमीं पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का आयोजन किया जा रहा। इसके समाप्त होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों के पास लगभग 6 महीने तक आराम करने का कोई मौका नहीं होगा।
इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद भारतीय टीम 9 से 19 जून तक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। T20 सीरीज के समाप्त होने के बाद टीम इंडिया (Team India) एक जुलाई से इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी।
आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी के लिए रहेगी यह सीरीज
आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) सितंबर माह में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। फॉक्स स्पोटर्स डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक ,‘‘ऑस्ट्रेलिया टीम जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ तीन तीन टी20 मैच खेलेगी।’’
इस T20 सीरीज को अक्टूबर नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप से पहले की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा।
गौरतलब है कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले एरॉन फिंच की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को अगस्त-सितंबर में वनडे की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड की मेजबानी करनी है। इसके बाद वो तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए सितंबर में भारत दौरे पर आएगी, हालांकि मैचों की तारीख बाद में घोषणा की जाएगी।
वर्तमान में आईपीएल में शिरकत कर रहे हैं इंडियन प्लेयर
भारतीय टीम के खिलाड़ी मौजूदा समय में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में व्यस्त हैं और इन्हें मई के महीने में अंतिम समय में फुरसत मिलेगी। और इसके बाद टीम इंडिया 9 जून से 19 जून तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
इस सीरीज के बाद भारतीय टीम 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और अंतिम टेस्ट मुकाबला खेलेगी। पिछले साल कोरोनावायरस के कारण स्थगित करने का फैसला किया गया।इसके अतिरिक्त भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबले भी खेलने हैं।
आपको बताते चलें कि टीम इंडिया का कार्यक्रम इतना व्यस्त है कि उसे 6 माह तक सिर्फ क्रिकेट ही खेलनी है।और अगले साल ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 टेस्ट मुकाबले खेलने के लिए फरवरी मार्च के महीने में इंडिया आएगी। जो टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2021-23 का हिस्सा है।
टॉप पर ऑस्ट्रेलिया की टीम
भारतीय टीम से जब अगले साल आस्ट्रेलिया की टीम मिलेगी तो वह भारतीय टीम को पटखनी देकर हिसाब बराबर करना। ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा समय में नंबर एक पर है और उसने अब तक 8 मुकाबलों में 5 जीत और 3 ड्रा के साथ कुल 75 अंक अर्जित कर। ऐसी स्थिति मे वह डब्ल्यूपीसी पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है।
दूसरी तरफ भारतीय टीम अब तक 11 मुकाबलों में 6 जीत और 3 हार के अलावा 2 ड्रॉ के साथ 58.33 फीसदी अंक अर्जित करके तालिका में नंबर तीन पर है।