आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लगातार अपना दूसरा मुकाबला हार चुकी है। ऐसे में आलोचनाओं का दौर शुरू हो चुका है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर और पूर्व क्रिकेटर मदनलाल ने कीवियों के खिलाफ बैटिंग लाइनअप में परिवर्तन किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं।
कप्तान कोहली की बैटिंग क्रम में बदलाव के इस फैसले को लेकर पूर्व क्रिकेटर उनकी आलोचना कर रहे हैं। सुनील गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बडे मैच में रोहित शर्मा को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजना और लोकेश राहुल के साथ ईशान किशन का पारी की शुरुआत करना कप्तान कोहली का बेहद ही गलत निर्णय साबित हुआ और यह समझ से परे भी है।
14.3 ओवरों में कीवियों ने हासिल किया लक्ष्य
न्यूजीलैंड के हाथों हारकर टीम इंडिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट की करारी मात दी है। पहले बैटिंग करने आई टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवरों में 110 रन ही बना सकी। इस दौरान उसके 8 खिलाड़ी पवेलियन भी लौटे। टीम इंडिया द्वारा दिए गए इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड की टीम ने महज 14.3 ओवर में हासिल का लिया।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: विराट कोहली ने बताया, न्यूजीलैंड के खिलाफ क्यों मिली भारतीय टीम को हार
मुकाबला जीतने के लिए रन बनाना बेहद अहम
भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी मदन सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है। लेकिन इन दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया सामान्य से अधिक आतुर दिखी। जब आप रन नहीं बनाते हो तो मैच जीतने के चांस भी कम हो जाते हैं। मदनलाल ने आगे कहा कि टीम इंडिया द्वारा खड़े किए गए 110 रन के स्कोर को उसी परिस्थितियों में बचाया जा सकता था।
जब कोई चमत्कार होता इस मैच में हार के साथ टीम इंडिया अपने दोनों मुकाबले गवां चुकी है। टी-20 फॉर्मेट में यदि आप शुरुआत में दूसरी टीम पर दबाव नहीं बना पाते तो वापसी करना मुश्किल हो जाता है।
ईशान किशन से ओपन कराने का डिसीजन हुआ गलत साबित
एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाज को ओपनिंग करने की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जानी चाहिए थी। सुनील गावस्कर ने अपनी बातचीत में आगे कहा कि मुझे नहीं मालूम क्या फेल होने का डर था?
मगर बल्लेबाजी क्रम में टीम ने जो बदलाव किए वह बिल्कुल गलत साबित हुए। रोहित शर्मा बेहतर बल्लेबाज हैं ऐसे में उन्हें नंबर 3 पर बैटिंग के लिए भेजा जाना उचित नहीं है। विराट कोहली ने नंबर 3 पर बहुत सारे रन बनाए हैं लेकिन उन्होंने खुद को नंबर चार पर शिफ्ट कर दिया और ईशान किशन ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए भेज दिया।
झेलनी पड़ेंगी आलोचनायें : सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने कहा कि ईशान किशन एक हिट या मिस प्लेयर है ऐसे बल्लेबाज से ओपनिंग ना कराके नंबर चार या नंबर पांच पर बल्लेबाजी करानी चाहिए। ऐसे में खिलाड़ी सिचुएशन के हिसाब से खुद को डाल सकते हैं। इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि क्या आप रोहित शर्मा पर भरोसा नहीं कर सकते कि वह ट्रेंट बौल्ट की बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की गेंदों का सामना नहीं कर सकते हैं क्या ऐसे में अगर आप किसी ऐसे प्लेयर को जो बहुत दिनों से इस पोजीशन पर बैटिंग कर रहा है उसको क्या संदेश देते हैं।
ये भी पढे़ं- IND vs NZ: विराट कोहली की इस एक गलती की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ करना पड़ा हार का सामना!
ऐसे में प्लेयर को अपनी क्षमता पर संदेह होने लगता है। अगर ईशान ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर 70 रन बना देते तो सब उसकी तारीफों के पुल बांधते हम भी तारीफ करते लेकिन कप्तान कोहली का यह दांव सफल नहीं हुआ इसलिए आलोचनाएं तो झेलनी ही पड़ेंगी।