IPL 2022: राजस्थान से मिली हार पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम ने बेंगलुरु (RCB) को सात विकेट से कड़ी मात दी है।

इस हार के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है। राजस्थान रॉयल्स के हाथों मुकाबला गंवाने के बाद आरसीबी के कप्तान Faf du Plessis ने बड़ा बयान दिया है।

आरसीबी के लिए शानदार रहा सीजन

Faf Du Plessis

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान Faf du Plessis नहीं क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 7 विकेट की बड़ी हार मिलने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘जब हम मैदान पर आए तो हमें लगा कि कुछ तो कमी है। पहले 3-4 ओवरों चुनौती दे रहे थे, मूवमेंट था। उस पिच पर 180 का स्कोर अच्छा होता। पहले 6 ओवर तो टेस्ट क्रिकेट की तरह लगे। अन्य विकेटों की तुलना में, ये पिच नई गेंद से तेज थी और फिर बाद में बल्लेबाजी आसान हो गई।

आरसीबी के लिए शानदार सीजन। वास्तव में गर्व है। बाहर आने और हमारा समर्थन करने वाले सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद। हमने कुछ अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है।”

Faf du Plessis ने अपने इन खिलाड़ियों की थपथपाई पीठ

Royal Challengers Bangalore

राजस्थान रॉयल्स के हाथों आरसीबी ने मुकाबला भले ही कमा दिया है लेकिन कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने अपनी बातचीत में आगे कहा,” हर्षल शानदार रहे हैं। डीके .. सभी लोग भारत के लिए चुने गए। स्पष्ट रूप से आज रात निराशा। वास्तव में एक मजबूत राजस्थान टीम जो शायद हमसे ज्यादा इसके लायक है। यह अविश्वसनीय बात है।

जब आप अपने होटल वापस जाते हैं और वहां हमेशा 3 बजे तक लोग काम करते हैं और फिर सुबह 7 बजे नाश्ते के लिए फिर से उठते हैं। एक टीम के रूप में हमें दिखाए गए सभी दयालुता के लिए आभारी हूं लेकिन मुझे पता है कि यह पूरे भारत में होता है। यह भारतीय संस्कृति का बहुत अच्छा हिस्सा है। हमारी टीम में अच्छी युवा प्रतिभाएं हैं और जाहिर तौर पर 3 साल की योजना के साथ यही आप अधिकतम करने की कोशिश करते हैं।”

फाफ डु प्लेसिस ने सभी को बोला ‘थैंक यू’

faf 2

Faf du Plessis ने रजत पाटीदार की तारीफ करते हुए कहा,”आप शुरुआत में उन्हें कच्चा पाते हैं लेकिन वे सुपरस्टार में बदल सकते हैं। हमने देखा है कि जब से रजत आया है, उसने घर की ओर देखा ही नहीं। भारतीय क्रिकेट का शानदार भविष्य। आईपीएल के बाद आप हमेशा तीन भारतीय टीमों को चुन सकते हैं, जिसमें युवा प्रतिभाएं आ रही हैं। जब मैं फ्रैंचाइजी में शामिल हुआ तो यह सबसे स्पष्ट बात थी।

आरसीबी उस खेल (डीसी बनाम एमआई) में मंत्रमुग्ध हो गई। भारत में एक क्रिकेटर के रूप में आपको जो समर्थन मिलता है वह उल्लेखनीय है। आप केवल हर फ्रैंचाइजी को मिलने वाले समर्थन से चकित हो सकते हैं। सबका भला हुआ और बहुत-बहुत धन्यवाद।”

गौरतलब है कि क्वालीफायर 2 मुकाबले में आरसीबी को सात विकेट से हराने वाली राजस्थान रॉयल्स का फाइनल मुकाबले में 29 मई को गुजरात टाइटंस से सामना होगा।ध्यान देने वाली बात यह है कि क्वालीफायर वन मुकाबले में गुजरात के हाथों राजस्थान रॉयल्स की टीम परास्त हो चुकी है। ऐसे में जब राजस्थान के सामने फाइनल मुकाबले में गुजरात होगी, तो उसे जीत दर्ज करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : रोहित, कोहली के बगैर पहले T20 में ऐसा हो सकता हैं Team India का बल्लेबाजी क्रम