पाकिस्तान सुपर लीग में खेले गए एक मुकाबले में लाहौर कलंदर ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 119 रन से मात दी। लाहौर की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
शाहीन अफरीदी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226/5 रन बनाए। जवाब में शादाब अहमद के नेतृत्व वाली टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड केवल 107 रन पर ऑल आउट हो गई।
फखर जमान ने 201 के स्ट्राइक रेट से बनाए 115 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर की टीम का पहला विकेट मात्र 3 रन पर गिर गया। जिसके बाद फकर जमान और कामरान गुलाम के बीच 122 रन की साझेदारी हुई। कामरान 41 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद सैम बिलिंग्स ने भी अच्छा कैमियो खेला। उन्होंने 22 गेंद पर 32 रन बनाए।
ये भी पढ़ें- अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन बने कुल 10 रिकाॅर्ड, रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास तो कैमरून ग्रीन ने किया कमाल
पर सबसे खास रही 32 वर्षीय फखर जमान की पारी उन्होंने 201 के स्ट्राइक रेट से 115 रन बनाए। इनमें 8 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की मदद से उनकी टीम ने 226 रन बनाए। फलक फारूकी ने इस दौरान सबसे ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने तीन विकेट लिए। हसन अली के अलावा सभी गेंदबाजों को 10 की ज्यादा की औसत से रन पिटे।
राशिद खान ने लिए 4 विकेट, टीम की जीत में दिया अहम योगदान
इस लक्ष्य का पीछा करने आई इस्लामाबाद की टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए एलेक्स हैल्स और हसन अली ने इन दोनों ने 18 रन बनाए। इसके अलावा 6 बल्लेबाज तो 10 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
लाहौर की टीम की तरफ से अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए। इस शानदार गेंदबाजी के चलते लाहौर की टीम 107 रन पर ऑल आउट हो गई। आजम खान इस दौरान रिटायर्ड हर्ट रहे। लाहौर की टीम को इसके चलते 119 रन के बड़े अंतर से जीत मिली। फखर जमान को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, रोहित-गिल का तूफानी जवाब, ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे टीम इंडिया