टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया का निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
भारत की हार के बाद क्रिकेट फैंस का फूटा गुस्सा
टीम इंडिया को मिली इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस निराश दिखे। उन्होंने ट्वीटर पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर अपना रिएक्शन दिया।
जानिए क्रिकेट फैंस ने कैसा दिया रिएक्शन
Dressing room scenario #INDvPAK pic.twitter.com/vCJixvTnFI
— தோனியின் பட்டறை👷 (@Dhoni_workshop) October 24, 2021
Only Retweet #पनौती #INDvPAK #T20WorldCup2021 pic.twitter.com/QkO4Ipkrjx
— SUKHMEET KUMAR 🙏🚩 (@Sukhmee397) October 24, 2021
After listening statement of @GautamGambhir
Indian cricket fans :-#पनौती#MaukaMauka pic.twitter.com/P9DkbbKEJN
— Virgin Engineer (@EngineerVirgin) October 24, 2021
Sorry Fans We thought we are playing IPL.😭#पनौती pic.twitter.com/EBpaIqUp0S
— Ishfaq Ahmad (@ishfaqahmad00) October 24, 2021
@GautamGambhir well said its u r overconfidence jo team ko le duba
Bol e se pehle sochoLove u @imVkohli u did ur part very well lone warrior love u u r the ideal of. Youth gen pls dont be like gambhir lots of love and respect to u pic.twitter.com/Zr51utzpzx
— Chirag (@Chirag52428750) October 24, 2021
10 विकेट से मिली टीम इंडिया को हार
बात अगर टी20 वर्ल्ड कप में खेले जा चुके भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर करें तो पाकिस्तान की टीम ने टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता टीम इंडिया को दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया। वो कप्तान विराट कोहली रहें। कोहली ने 49 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्के लगाए, हालांकि टीम इंडिया का शुरूआती प्रदर्शन बेहद ही निराशा जनक रहा । टीम इंडिया की तरफ से ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाते खोले आउट हो गए। वहीं केएल राहुल महज 3 रन ही बना सके। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 8 गेंद पर 11 रन की पारी खेली।
जवाब में आयी पाकिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की टीम के ओपनर बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंद पर 79 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा कप्तान बाबर आजम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद पर 68 रन की नाबाद पारी खेली और इस तरह टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।