“फ्लॉवर समझा है क्या फायर है मै”…तूफानी शतक जड़ने के बाद सोशल मीडिया पर छा गए सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव (111 रन, 51गेंद, 11चौके और 7 छक्के) के धमाकेदार शतक की बदौलत मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 191 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया है।

भारत के लिए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाया। जबकि न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन को दो-दो विकेट मिले। भारत के लिए इस मुकाबले में ईशान किशन में 36 रनों की शानदार पारी खेली। श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या ने 13 ६ 13 रनों का योगदान दिया।

सूर्यकुमार यादव का धमाका जारी, ठोका तेजतर्रार शतक

T20 वर्ल्ड कप 2022 में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार यादव का अब न्यूजीलैंड की सरजमी पर भी धमाका लगातार जारी है।

उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में धमाल मचाते हुए 51 गेंदों पर 11 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के जड़कर 101 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली है। सूर्यकुमार यादव ने अपनी 111 रनों की पारी के दौरान 217 से भी अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: बारिश की वजह से रूका दूसरा टी20 मैच, टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन

11 चौके और 7 छक्के जड़कर फैंस के बीच सूर्यकुमार यादव ने लूटी महफिल

11 चौके और 7 छक्के की मदद से 111 रनों की तूफानी पारी खेलने के पर सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस ने जोरदार प्रतिक्रिया दी। आईये जानते हैं किसने क्या कहा

ईशान किशन ने दिखाया दम

भारत के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे इशान किशन ने ऋषभ पंत के जल्दी आउट होने के बाद एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रनों की शानदार पारी खेली। उन्हें ईश सोढ़ी ने टिम साउदी के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन की राह दिखाई।

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर सस्ते में निपटे

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के लिए पारी की शुरुआत करने वाले ऋषभ पंत 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने अपना शिकार बनाया।

दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर भी भारत के लिए कुछ खास नहीं कर सके भी 9 गेंदों पर 1 चौके और एक छक्के की मदद से सिर्फ 13 रन बनाकर हिट विकेट होकर पवेलियन लौटे।

आपको बताते चलें कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खराब फॉर्म लगातार जारी है। उन्हें आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 भारत के लिए आखिरी के 2 मुकाबले खेलने का मौका मिला था लेकिन वहां पर भी वह बुरी तरह फ्लॉप रहे थे।

न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन रहे सबसे सफल गेंदबाज

मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली मेजबान टीम के लिए इस मुकाबले में लॉकी फर्ग्यूसन चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 27 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। जबकि आखिरी के ओवरों में कमाल की गेंदबाजी करते हुए टीम सऊदी ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा इस मुकाबले में 1 विकेट ईश सोढ़ी को भी मिला जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन दिए।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सूर्या ने बल्ले से मचाई तबाही, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ी तूफानी सेंचुरी, भारत का स्कोर 191 रन