एशिया कप के लिए घोषित भारतीय टीम को देखकर भड़के फैन्स, दी ऐसी प्रतिक्रिया

Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया चुका है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने आज एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया।

Asia Cup 2022 के लिए टीम इंडिया में विराट कोहली की वापसी हुई है। वहीं उप-कप्तान केएल राहुल को भी मौका दिया है, हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है, जिनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के ऐलान के बाद अब क्रिकेट फैंस तरह तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। खासकर आवेश खान को एशिया कप के स्कायड में मौका दिए जाने पर। दरअसल वेस्टइंडीज दौरे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाने वाले आवेश खान को एशिया कप के स्कायड में जगह दी गई है।

चोटिल बुमराह की जगह शमी को रखने के कयास थे। फैन्स ने ट्विटर पर टीम को लेकर सवाल खड़े किये हैं। आवेश खान के चयन को फैन्स ने सही नहीं माना है।

वहीं एशिया कप 2022 के लिए टीम इंडिया के स्कायड में संजू सैमसन को भी मौका नहीं दिए जाने पर क्रिकेट फैंस ने सवाल खड़े किए।

ये रही Asia Cup 2022 के लिए घोषित टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान

इन तीन खिलाड़ी को रखा स्टैंडबाय

बीसीसीआई की तरफ से ट्वीट करके जानकारी दी गई की, ‘जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वे मौजूदा समय में बेंगलुरु में स्थित एनसीए में रिहैब कर रहे हैं। तीन खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में नामित किया गया है।’

गौरतलब है कि Asia Cup 2022 टूर्नामेंट का 15वां सत्र छह टीमों के बीच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। गत चैंपियन भारत सबसे सफल टीम है, जिसने सात मौकों पर ट्रॉफी जीती है। जहां एशिया कप टूर्नामेंट का पिछला संस्करण एकदिवसीय प्रारूप में आयोजित किया गया था, तो वहीं इस बार यह टी20 प्रारूप में होगा।