“और बिठाओ WTC फ़ाइनल से बाहर..”,अश्विन ने झटके 5 विकेट तो फैंस का फूटा कप्तान रोहित शर्मा पर गुस्सा

IND vs WI: दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहला मैच का पहला दिन भारत के नाम रहा। दरअसल भारतीय टीम के स्पिनर आर अश्विन की फिरकी के दम पर टीम इंडिया ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली। पहली पारी में वेस्टइंडीज महज 150 रनों पर आल आउट हो गए हैं।

इस दौरान भारतीय टीम के खतरनाक स्पिनर रविचंद्र अश्विन ने 5 विकेट चटकाए हैं और रवींद्र जडेजा ने भी तीन विकेट अपने नाम किए हैं।

अश्विन ने जड़ा पंजा

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है बल्कि 2 विकेट तेज गेंदबाजों ने भी चटकाए हैं। भारतीय टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे रविचंद्रन अश्विन ने 24.3 ओवर में 60 रन देकर पांच विकेट झटके।

ये भी पढ़ें- सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की खुली किस्मत, 15 सदस्यीय टीम में सेलेक्टर्स ने अचानक दिया मौका

अश्विन ने रचा इतिहास

आपको बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय स्टार स्पिनर आर अश्विन ने कई रिकाॅर्ड अपने नाम किए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 95वीं बार किसी बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने अनिल कुंबले (94) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इसके अलावा ऑफ स्पिनर आर अश्विन टेस्ट मैचों में पिता और बेटे दोनों को ही आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। दरअसल, अश्विन ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर ओपनर तेजनारायण चंद्रपॉल को क्लीन बोल्ड किया था।

वहीं आर अश्विन ने अपने 700 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वो यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले टॉप पर हैं।

सोशल मीडिया पर फूटा फैंस गुस्सा

अश्विन की बेहतरीन गेंदबाजी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस लगातार कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई को ट्रोल कर रहे हैं।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC के फाइनल मैच में अश्विन को बाहर बिठाना भारतीय कप्तान और बीसीसीआई की एक बड़ी गलती मानी जा रही है। वहीं  मौजूदा समय में जिस तरीके से अश्विन की गेंदबाजी चल रही। अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC के फाइनल मैच में मौका दिया गया होता तो शायद वो टीम इंडिया को जीत भी दिला सकते थे।

ये भी पढ़ें- TNPL 2023: शाहरुख खान की टीम बनी चैंपियन, 23 साल के धुरंधर ने मचाया कहर, कार्तिक की टीम को 104 रनों से दी मात