IPL 2022: ‘रिटायर बोलो भाई रिटायर’…KKR की हार के बाद जमकर ट्रोल हुए अंजिक्य रहाणे, देखें फैंस का रिएक्शन

आईपीएल का 19वां मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का 44 रनों से हरा दिया। जीत के हीरो रहे कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

44 रन से दिल्ली ने जीता मुकाबला

Delhi Capitals

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की शुरूआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने शुरुआत से ही रनों की बरसात की। पृथ्वी शॉ 51 रन बनाकर आउट हुए। वहीं इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली, हालांकि 14 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपनी पारी में 215/5 का स्कोर बनाया है।

जवाब में आयी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे 8 रन और वेंकटेश अय्यर 18 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने अच्छे बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया ,लेकिन वो भी 33 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हो गए।

Kolkata Knight Riders

वहीं नीतीश राणा 30 रन और पैट कमिंस 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा आंद्रे रसैल 24 रन की पारी खेली। केकेआर की पूरी टीम दो गेंद शेष रहते हुए 171 पर सिमट गई।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सलामी बल्लेबाज Ajinkya Rahane का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। उन्होंने 14 गेंद का सामना करते हुए महज 8 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका जड़ा। उनकी इस पारी को देखते हुए क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूट गया और सोशल मीडिया के जरिए तरह तरह की प्रतिक्रिया दी।

आप भी देखिए क्रिकेट फैंस ने Ajinkya Rahane को ट्रोल करते हुए किस तरह की दी प्रतिक्रिया

ये रही कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिख सलाम, वरुण चक्रवर्ती।

ये रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 : मुंबई के खिलाफ केकेआर को मिली जीत के बाद पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, जानें टॉप-4 की टीमें