IND vs SA 2nd T20 : टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी के बरसपारा में तीन टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने तीन विकेट खोकर 237 रन लगाए।
भारत के लिए इस मुकाबले में कुल 2 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। जबकि दो बल्लेबाजों ने 40 से अधिक रनों की पारियां खेली। वहीं, आखिर में दिनेश कार्तिक ने 7 गेंदों पर 17 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टी-20 मुकाबले में 16 रन से हराकर भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने निकाला अफ्रीकी गेंदबाजों का दम
दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए उप कप्तान केएल राहुल ने 57 रनों की तूफानी पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 43 रनों का योगदान दिया। जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली 49 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे और सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 61 रनों की तेज तर्रार पारी खेली।
भारत के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 5 छक्के सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने लगाएं जबकि 4 छक्के केएल राहुल के बल्ले से देखने को मिले। वही कार्तिक और रोहित शर्मा के बल्ले से क्रमशः दो और 1 छक्के निकले।
सूर्यकुमार यादव ने 18 गेंदों पर छक्के के साथ बनाया अर्धशतक
मुकाबले में भारत के लिए सबसे आकर्षक पारी सूर्यकुमार यादव के बल्ले से देखने को मिली। उन्होंने दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान 18 गेंदों पर छक्के के साथ अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। सूर्यकुमार यादव की इस दमदार पारी को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस चारों तरफ उनकी जय-जयकार कर रहे हैं।
ऐसे में आइए नजर दौड़ आते हैं सोशल मीडिया पर जहां फैंस सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारी को लेकर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं
After Yuvraj singh, second fastest fifty from an Indian Batsman🔥
The name is #SuryakumarYadav ❤️
18 balls 54 runs💥 pic.twitter.com/pNSb2VA35n
— RJ Raja (@rajaduraikannan) October 2, 2022
After watching Indian batters specially Suryakumar Yadav fking South Africa bowlers left right center with 150+ strike rate#INDvSA | #SuryakumarYadav pic.twitter.com/m2OXTawXlJ
— Suraj (@Suraj27_) October 2, 2022
Suryakumar yadav is on fire! 👌🏻🔥 #INDvSA @surya_14kumar 👏
— Prakhar Raj Saxena (@Praks_saxena) October 2, 2022
Ye Suryakumar Yadav dressing room se set hoke aata hai kya?
— Saransh Pandey (@art_saransh) October 2, 2022
Suryakumar Yadav is playing Cricket video game in easy mode.
Freak 🚀🚀
— Satyam Shekhar (@satyamshekhar45) October 2, 2022
फ्लावर समझा है क्या फ्लावर नहीं फायर है मै @SurykumarYadav pic.twitter.com/6OyX5KXJNR
— Rohit Pandey (@rohitpandeyee) October 3, 2022
SKY has no limit seriously his insane Hitting Oh my God😍
Suryakumar yadav’s supremacy🔥#SuryakumarYadav #INDvsSA pic.twitter.com/N1at8Wtb8x— Muskan Shrinet (@that_singh_girl) October 2, 2022
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा था 238 रनों का लक्ष्य
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 237 रन लगाए थे ऐसे में दक्षिण अफ़्रीका की टीम को जीत के लिए 238 रनों की दरकार थी।
जवाब में खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 221 रन ही जुटा पाई। ऐसे में मेहमान टीम को भारत के हाथों 16 रनों की शिकस्त खानी पड़ी। भारत के लिए इस मुकाबले में केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव ने ताबड़तोड़ अर्धशतक लगाए। जबकि विराट कोहली 49 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।
गौरतलब है कि लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शुरुआत में ही अपने दो विकेट खो दिए थे। मगर क्विंटन डी कॉक और डेविड मिलर ने साहसिक बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को लक्ष्य के नजदीक पहुंचाया,
लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। डेविड मिलर ने 45 गेंदों पर 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के लगाकर 106 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि कोई चर्बी को अपनी नाबाद 69 रनों की पारी के दौरान 48 गेंदों पर 4 छक्के और तीन चौके लगाए।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: दूसरे T20 में बने कुल 18 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो रोहित शर्मा ने किया कमाल