विराट कोहली से लड़ाई, रोहित शर्मा से प्यार; गौतम गंभीर के अनोखे अंदाज पर फैंस का आया ऐसा रिएक्शन

इंडियन प्रीमियर लीग(IPL2023) का सफर अब अपनी आखिरी पड़ाव पर है। टूर्नामेंट का 63 वां मुकाबला आज यानी कि 16 मई को लखनऊ स्थित इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ बनाम मुंबई खेला जाएगा।

इस मुकाबले के लिए अभ्यास करने के लिए रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस मैदान पर पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस सेशन के दौरान रोहित ने लखनऊ के गौतम गंभीर से मुलाकात की है और उनकी इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

गंभीर ने केकेआर को जिताया है 2 बार आईपीएल

मौजूदा समय में लखनऊ के मेंटर की भूमिका में नजर आ रहे गौतम गंभीर रोहित शर्मा के आईपीएल खेलने के दौरान अपनी आईपीएल टीम केकेआर को दो बार आईपीएल की चैंपियन टीम भी बना चुके हैं।

उन्होंने रोहित शर्मा के विरुद्ध भी आईपीएल खेला है और साथ में टीम इंडिया के लिए भी खूब क्रिकेट खेल चुके हैं। रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान है तो मौजूदा समय में गंभीर लखनऊ के सपोर्टिंग स्टाफ(मेंटर) में शामिल हैं।

LSG ने साझा की है दो दिग्गजों की तस्वीर

आपको बताते चलें कि 16 मई को खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले से पहले लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है इस फोटो के कैप्शन में लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से लिखा गया,“हिटमैन हमारे प्रमुख व्यक्ति के साथ।”

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन

ये भी पढ़ें :DC vs PBKS: प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर फूटा डेविड वॉर्नर का गुस्सा, सीधे तौर पर इन्हें माना जिम्मेदार

कुछ समय पहले विराट से उन्हें थे गौतम गंभीर

आपको बताते चलें कि गौतम गंभीर क्रिकेट के मैदान पर और क्रिकेट के मैदान से बाहर भी गर्म स्वभाव के लिए जाने जाते हैं उसके अलावा विराट कोहली भी अपने तीखे स्वभाव के लिए क्रिकेट फैंस की जान होते हैं। उनका अग्रेशन उनके क्रिकेट फैंस को खूब भाता है। आईपीएल के मौजूदा सत्र में कुछ दिनों पहले गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तगड़ी नोकझोंक देखने को मिली थी।

गौरतलब है अब मुंबई इंडियन से मुकाबले से पहले रोहित शर्मा और गौतम गंभीर एक दूसरे के साथ प्रसन्न मुद्रा में नजर आए हैं। आज के मुकाबले में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह अपनी प्ले आपकी उम्मीदों को पहले से और अधिक मजबूत करेगी। दोनों टीमों को प्लेऑफ के लिहाज से इस मुकाबले में जीत दर्ज करना जरूरी है।

ये भी पढ़ें :1 गेंद, 1 रन, 1 विकेट..आखिरी गेंद पर लखनऊ टीम ने पलटी बाजी और RCB से ऐसे जीत लिया हारा हुआ मुकाबला